sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:28 IST, February 4th 2025

UP News: STF ने गाजियाबाद से पारदी गिरोह के बदमाश को किया गिरफ्तार, 50 हजार का घोषित था इनाम

गुप्त सूचना के आधार पर सूरज पारदी को गाजियाबाद की लोनी सीमा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। सूरज के खिलाफ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
UP STF Action
UP STF Action | Image: X

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने पारदी गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जिस पर उप्र तथा पंजाब में 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा इकाई) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सूरज पारदी को गाजियाबाद की लोनी सीमा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सूरज के खिलाफ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘गाजियाबाद में 2024 में एक आभूषण की दुकान का शटर काटकर जेवरात चोरी करने के मामले में भी सूरज संलिप्त था जिसके बाद उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।’’ उन्होंने बताया कि इस तरह 2024 में पंजाब के फगवाड़ा में भी एक आभूषण की दुकान में चोरी करने के मामले में पंजाब पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस गिरोह के कई सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: 'मस्जिद-दरगाह का एक इंच भी नहीं छोड़ेंगे...', वक्फ बिल पर संसद में ओवैसी ने दी सरकार को चेतावनी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:28 IST, February 4th 2025