sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 16:28 IST, February 3rd 2025

'हमें कुत्ता और कुत्ते की पूंछ कहकर अपमानित...', मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा सांसद के बिगड़े बोल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली में उन्होंने अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
ANI
मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा सांसद के बिगड़े बोल | Image: ANI

Awadhesh Prasad Controversial Statement: मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव में सियासी पारा चरम पर है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी समाजवादी पार्टी के लिए अब ये सीट नाक का सवाल बन चुकी है। दोनों ही दलों के नेता अपनी - अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी से अयोध्या के सांसद ने मिल्कीपुर में एक चुनावी रैली के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया। इस दौरान मंच से उन्होंने सियासी मर्यादाओं को भूल विवादित बयान दिए।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर में हुई चुनावी जनसभा में अपने विवादित बयान से सियासी हलचल मचाने की कोशिश की है। अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि सरकार और सरकार के मंत्रियों ने उन्हें अयोध्या में लोकसभा चुनाव की जीत के बाद से ही निशाने पर लिया है। वो लगातार उन्हें अपमानित करने की कोशिश करते रहते हैं। अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमारे दलित सांसद बनने से अयोध्या की गरिमा को कमतर बताया गया। हमें कुत्ता और कुत्ते की पूंछ कहकर अपमानित किया गया।"


अवधेश प्रसाद ने मंच से बेटे के लिए रो-रोकर मांगा वोट

इसके पहले रविवार (2 फरवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली में उन्होंने अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था। सीएम योगी ने कहा था, 'इस मामले में भी सपा नेता का नाम आएगा कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है' दरअसल इसके पहले अयोध्या के भदरसा गांव के रहने वाला सपा नेता मोइद खान ने पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से रेप करके उसका वीडियो बना लिया था और लगातार उसके साथ अपने सहयोगी के साथ गैंगरेप करता रहा। इस घटना के महज एक पखवाड़े से पहले ही कन्नौज में एक और सपा नेता नवाब सिंह एक नाबालिग के साथ रेप करते हुए पकड़ा गया था। सीएम योगी के इस तंज पर अवधेश प्रसाद ने बेटे के लिए मौका बना लिया और मंच पर दहाड़ें मारकर रोने लगे और अपने बेटे के लिए मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए वोट मांगा।


बीजेपी को अयोध्या से हार नहीं पच रही...

अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब बाबा साहब का अपमान हो रहा है। चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब हमारी बेटी के साथ क्या-क्या हो रहा है। फोटो देखकर मेरा कलेजा फट जाता है। वहां घटना हुई है, जहां से मर्यादा पुरुषोत्तम राम आते हैं, दुनिया में हमारा अपमान हुआ है। अवधेश प्रसाद अयोध्या में पिछले दिनों हुई एक दलित लड़की की हत्या के मामले पर बोल रहे थे। उसके बाद मंच पर रोते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रभु राम जी कृपा से, अखिलेश यादव की कृपा से मैं यहां से सांसद बना, बीजेपी वालों को हार पच नहीं रही है और बोला गया अवधेश प्रसाद कुछ महीने के मेहमान हैं। ये कहते हुए अवधेश प्रसाद रोने लगे।

यह भी पढ़ेंः मंच पर बैठे अखिलेश, सामने माइक पर फूट-फूटकर रोए सांसद अवधेश प्रसाद

अपडेटेड 16:47 IST, February 3rd 2025