अपडेटेड 3 February 2025 at 14:52 IST
मंच पर बैठे अखिलेश यादव, सामने माइक पर फूट-फूटकर रोए अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद; बोले- मुझे काफी अपमानित किया गया
अखिलेश यादव सोमवार को मिल्कीपुर में रैली करने पहुंचे। अखिलेश के सामने ही समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद माइक पर फूट-फूटकर रोने लगे।
- भारत
- 3 min read

Awadhesh Prasad: अखिलेश यादव के करीबी अवधेश प्रसाद मंच पर फूट-फूटकर रोए हैं। अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां से उनका बेटा चुनाव लड़ रहा है। अखिलेश यादव खुद इस रैली में पहुंचे हुए थे। अखिलेश यादव के सामने ही समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद माइक पर ही रोने लगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मुझे कहा कि अवधेश प्रसाद तीन महीने का है। ये कहते हुए सपा सांसद रोने लगे। उन्होंने कहा कि मुझे काफी अपमानित किया गया है।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब बाबा साहब का अपमान हो रहा है। चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब हमारी बेटी के साथ क्या-क्या हो रहा है। फोटो देखकर मेरा कलेजा फट जाता है। वहां घटना हुई है, जहां से मर्यादा पुरुषोत्तम राम आते हैं, दुनिया में हमारा अपमान हुआ है। अवधेश प्रसाद अयोध्या में पिछले दिनों हुई एक दलित लड़की की हत्या के मामले पर बोल रहे थे। उसके बाद मंच पर रोते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रभु राम जी कृपा से, अखिलेश यादव की कृपा से मैं यहां से सांसद बना, बीजेपी वालों को हार पच नहीं रही है और बोला गया अवधेश प्रसाद कुछ महीने के मेहमान हैं। ये कहते हुए अवधेश प्रसाद रोने लगे।
दुनिया की कोई ताकत हमारा कुछ नहीं कर सकती- अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि दुनिया की कोई ताकत हमारा कुछ नहीं कर सकती है। जाको राखे साईयां मार सके ना कोइ। अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि 'ऐसा बोला गया कि कुत्ता बना दिया है। ये कुत्ते की पूंछ है। ये अपमान है। शासन के मंत्री ये भी कहते हैं कि जब जब एक दलित को सांसद बनाया है, यहां (अयोध्या) कि गरिमा घटी है। ये आज कैसा समाज है।' मंच पर अवधेश प्रसाद रोते-रोते ही काफी देर तक अपना भाषण देते रहे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पिछले दिनों कोरी बिरादरी के एक करीब की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
हम लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे- अवधेश प्रसाद
उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने हमारा मन दुखी किया है। हम संसद में सवाल उठाएंगे। हम लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। हम पासी समाज के हैं, इसलिए हमें अपमानित किया जा रहा है। हमने कभी घूंस नहीं ली है। आज हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां से अवधेश प्रसाद ने एक बड़ा ऐलान किया और कहा कि अगर 2027 में अगर बीजेपी के 50 विधायक भी जीत जाएंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 14:52 IST