पब्लिश्ड 14:09 IST, February 3rd 2025
'महाकुंभ हादसे में साजिश की बू...', AI कैमरों में देखे गए 100 से ज्यादा संदिग्ध, रूट ट्रैक कर रहीं STF और ATS
संसद में देश के पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ हादसे में साजिश की बू आ रही है। जब पूरी जांच सामने आएगी तो वो हादसा किसने करवाया।

Mahakumbh stampede: महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ की घटना में कई श्रद्धालु मर गए। इस घटना के पीछे एक बड़ी साजिश का शक जताया जा रहा है। देश की संसद के भीतर बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ भगदड़ में साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने महाकुंभ हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को संसद में कहा कि उस हादसे की जांच भी चल रही है और उसमें षड्यंत्र की बू भी आ रही है। रविशंकर की आशंकाओं के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी साजिश से एंगल से जांच शुरू करा दी है।
सूत्र बताते हैं कि एसटीएफ और एटीएस की टीमें महाकुंभ हादसे की साजिश के एंगल से जांच कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, एआई कैमरों में 100 से ज्यादा संदिग्ध लोग देखे गए थे। इसलिए एक एक सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी में देखे गए संदिग्ध किस रूट से आए उसकी भी जांच की जाएगी। इसके लिए टोल टैक्स तक के सीसीटीवी जांचे जाएंगे। कुंभ से जुडी सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो रील और न्यूज चैनल की फुटेज भी खंगाली जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि LIU और इंटेलिजंस के दिए गए इनपुट पर ATS और STF काम कर रही है। हर जिले से संदिग्धों के फुटेज के आधार पर डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।
संसद में महाकुंभ हादसे को लेकर रविशंकर का बड़ा बयान
रविशंकर प्रसाद सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान महाकुंभ की घटना को लेकर बीजेपी सांसद ने जवाब दिया और कहा कि इसमें साजिश की बू आ रही है। जब पूरी जांच सामने आएगी तो वो हादसा किसने करवाया, उनको शर्म से झुकना पड़ेगा। उन्होंने संसद में ये भी बताया कि 2 फरवरी की रात तक कुंभ में 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।
कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही विपक्ष को क्यों परेशानी- रविशंकर
विरोधियों पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि इन लोग कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही क्यों परेशानी होती है। बीजेपी सांसद ने तल्खी से कहा कि सनातन का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा। हमें गर्व है कि देश में सनातन परंपरा है। हजारों सालों से लोग सनातन को कमजोर नहीं कर सके, ये लोग क्या हैं जो सनातन को कमजोर करेंगे।
अपडेटेड 14:09 IST, February 3rd 2025