Published 14:43 IST, September 8th 2024
'सपा नेता पर बलात्कार का आरोप, अब अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे'... मऊ रेप केस पर BJP भड़की
मऊ में एक युवती ने सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के साथ जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
Mau Rape Case: अयोध्या और कन्नौज के बाद अब मऊ... समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगातार रेप के आरोप लग रहे हैं। पिछले लगभग 3 महीने में दुष्कर्म का ये तीसरा मामला सामने आया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता आरोपी है। ताजा घटना में उत्तर प्रदेश के मऊ में सपा नेता और सीनियर वकील वीरेंद्र बहादुर पाल पर उन्हीं सहयोगी युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो चुकी है और अखिलेश यादव के निशाने पर ले लिया है।
मऊ की घटना के बाद बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'मोईद खान (अयोध्या रेप केस का आरोपी) और नवाब सिंह यादव (कन्नौज रेप केस का आरोपी) के बाद सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर बलात्कार का आरोप। अब अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग करेंगे। पिछले कुछ दिनों में कई सपा नेताओं की तरफ से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं। सपा गुंडों और बलात्कारियों का गिरोह है।'
सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पर रेप का केस दर्ज
मऊ में एक युवती ने सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर अप्राकृतिक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के साथ जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती कथित तौर पर वीरेंद्र बहादुर पाल के साथ काम करती थी। ये घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि वीरेंद्र बहादुर पाल जिले के चर्चित सपा नेता हैं और बीएसपी के दिग्गज नेता रहे दयाराम पाल के बेटे हैं। वीरेंद्र बहादुर पाल जिले के दीवानी न्यायालय में बड़े वकील हैं।
FIR के मुताबिक, पीड़ित युवती ने आरोप लगाए हैं कि वीरेंद्र बहादुर पाल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोप हैं कि वीरेंद्र बहादुर पाल शुरुआत में युवती का शारीरिक शोषण करते थे। एक दिन लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया और रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया था। नशे की हालत में कथित तौर पर वीरेंद्र बहादुर पाल ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का वीरेंद्र बहादुर पाल ने वीडियो बनाया और आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए।
पीड़िता आरोप लगा रही है कि वीरेंद्र बहादुर पाल ने वीडियो के आधार पर उसे कई बार ब्लैकमेल किया है और दुष्कर्म किया है। जबरन अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। युवती ने सपा नेता पर मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में भी जुटी है।
Updated 14:43 IST, September 8th 2024