अपडेटेड 21 November 2025 at 21:42 IST
SIR पर फिर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बिहार में खेला हुआ, तेजस्वी और RJD वहां हारी जहां...
Akhilesh Yadav: एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने SIR से लेकर बिहार चुनाव परिणाम तक बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
- भारत
- 2 min read

Akhilesh Yadav: 20 नवम्बर, 2025 को नीतीश कुमार ने जब 10वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण किया, तब से राजद से लेकर समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी नेता एनडीए सरकार पर (SIR) को लेकर हमला बोल रहे हैं। एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा था और आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी आरोप लगाते हुए देखे गए। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए ‘जो खेल बिहार में देखने को मिला’ से लेकर SIR और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR के ऊपर भी कई आरोप लगाए हैं।
'बीजेपी का जो खेल बिहार में देखने'...-अखिलेश यादव
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस आदि विपक्षी पार्टियों को मिलकर अच्छे वोटर लिस्ट बनाने की जरूरत है। आगे वो कहते हैं कि ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जो खेल करना चाहती है, वो खेल बिहार में देखने को मिला’। उन्होंने चुनाव आयुक्त को बीजेपी के साथ मिलकर काम करने का भी आरोप लगाया।
पॉपुलर होने बाद RJD हार गई
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा RJD वो तमाम सीटें हार गई, जहां तेजस्वी यादव (राजद पार्टी) सबसे पॉपुलर चेहरा थे। SIR के चलते बिहार में सबसे ज्यादा वोट काटे गए। इसलिए विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर समय मिलना चाहिए ताकि किसी अन्य राज्यों में परेशानी न हो।
शादियों के बीच SIR हो रहा है
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में उस समय SIR करवाया जा रहा है, जब राज्य में सबसे अधिक शादियां हो रही हैं। उन्होंने SIR को लेकर समय सीमा न बढ़ाने को लेकर भी आरोप लगाया है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 21:42 IST