अपडेटेड 20 November 2025 at 23:52 IST
बंगाल में SIR पर संग्राम, सीएम ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश कुमार को लिखी चिट्ठी, कहा- तुरंत लगाएं रोक
West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर (SIR) को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने जबरन तरीके से चलाई जा रही योजना के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
- भारत
- 3 min read

West Bengal: पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में ममता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में चल रहा एसआईआर बिना किसी प्लान के द्वारा किया जा रहा है। पत्र में उन्होंने बंगाल की जनता पर SIR थोपा जा रहा है का भी आरोप लगाया है। आइए जानते हैं पत्र में ममता ने और क्या-क्या बोला है और क्या आरोप लगाए हैं।
एसआईआर से हालत खराब-ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखते हुए लिखा कि ‘मैं आपको पत्र लिखने के लिए बाध्य हूं, क्योंकि राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़ी स्थिति बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। यह प्रक्रिया नागरिकों पर थोपा जा रहा है। यह प्रक्रिया न केवल अनियोजित और अराजक है, बल्कि खतरनाक भी है। बुनियादी तैयारी के बिना इसे करने से खतरा पैदा हो सकता है।’
एसआईआर के दबाव में आत्महत्या कर ली-ममता बनर्जी
पत्र लिखते हुए यह भी कहा है कि 'SIR के चलते जलपाईगुड़ी के माल इलाके में एक आंगनवाड़ी वर्कर ने भारी दबाव में आत्महत्या कर ली। इसके बाद राज्य में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।' उन्होंने इस प्रक्रिया को लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाला भी बताया है।
लोकतांत्रिक ढांचा खतरे में
एसआईआर को लेकर ममता ने पत्र में यह जिक्र किया है कि ‘यह प्रक्रिया हमारी लोकतंत्र की नींव को हिला रही है।’ इसके अलावा, उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि बीएलओ को कई दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। आम लोगों को डर है कि गलत एंट्री से असली वोटरों का नाम कट भी सकता है।
Advertisement
एफआईआर को रोका जाए
अपने पत्र के अंत में ममता बनर्जी ने एसआईआर को तुरंत रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सही ट्रेनिंग और सपोर्ट दिया जाए। इसके अलावा, उन्होंने समय सीमा बढ़ाने से लेकर पूरी प्रक्रिया को फिर से समीक्षा करने की भी अपील की है। पत्र के अंत में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा लिखा कि अगर अभी एफआईआर प्रक्रिया को नहीं सुधारा गया तो नतीजे बहुत भयानक हो सकते हैं।
इसए भी पढ़ें: सपा के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने नीतीश कुमार को CM बनने पर दी बधाई, लेकिन जो कहा वो सीना भेद देने वाला बयान
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 23:39 IST