अपडेटेड 26 March 2025 at 20:42 IST
Rana Sanga Controversy: रामजी लाल के घर पर हमले से भड़की सपा, अखिलेश बोले- दलित सांसद के घर हमला तो जीरो टॉलरेंस कहां...
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर करणी सेना ने उनके आवास के बाहर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की।
- भारत
- 3 min read

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर देशभर में आक्रोश का माहौल है। करणी सेना ने आगरा में रामजी लाल सुमन के आवास पर जमकर हंगामा किया। रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव, खिड़कियों के शीशे तोड़े गए और बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ से समाजवादी पार्टी आग बबूला हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इतिहास और इतिहास के पन्ने चाहे हम हों, चाहे भारतीय जनता पार्टी के लोग हों, हम लोगों को किसी को भी इतिहास के पन्ने नहीं पलटने चाहिए क्योंकि इतिहास में क्या घटना घटी है हम इतिहास की उन किताबों को पढ़ रहे हैं उसकी इंटरप्रिटेशन अपने हिसाब से कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जब भी इतिहास के पन्ने पलटे हैं तो वह पन्ने पलटे जिससे उन्हें पॉलिटिकल लाभ क्या हो सकता है। राजनीतिक लाभ के साथ नफरत किस से फैल सकती है। कौन राजा था कौन महाराजा था, किसने क्या किया, यह सब इतिहास की बात है। आज हम आगे बढ़ने की बात करें।
रामजी लाल सुमन के घर पर अटैक निंदनीय- अखिलेश यादव
रामजी लाल सुमन के साथ जो घटना हुई है वह निंदनीय है, दुखद है। एक दलित सांसद जो बहुत ही अनुभव भी हैं, बहुत सीनियर हैं, उनके घर पर तब अटैक होना जब मुख्यमंत्री वहीं पर हैं। इसका मतलब मुख्यमंत्री की सहमति से यह हुआ है। यह जो जीरो टॉलरेंस की बात करने वालों का जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गया है। बिना उनकी सहमति के बिना उनकी जानकारी के यह कैसे संभव है कि इस जिले में वह हैं और सांसद के घर पर अटैक हो गया हो।
Advertisement
रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ दुर्भाग्यपूर्ण - डिंपल यादव
वहीं मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश की स्थिति देखें, जहां सड़कों पर बम फट रहे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है। अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आप युवा पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं? सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कहीं न कहीं यह सरकार द्वारा करवाया गया कृत्य है।
Advertisement
सरकार ऐसे तत्वों को बढ़ावा न दे- अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर कहा कि रामजी लाल सुमन हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके घर पर इस तरह की घटना करने और उनका अपमान करने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं मांग करता हूं कि सरकार ऐसे तत्वों को बढ़ावा न दे, जिससे अमन और चैन में खलल पैदा हो।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 20:42 IST