अपडेटेड 26 March 2025 at 18:48 IST

Rana Sanga Controversy: विवादित बयान पर भड़के करणी सेना ने सपा सांसद रामजी लाल के घर पर किया हमला, गाड़ी भी तोड़ी, VIDEO

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आगरा आवास पर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की है।

Follow : Google News Icon  
karni-sena-attack-on-ramjilal-house
Rana Sanga Controversy: विवादित बयान पर भड़के करणी सेना ने सपा सांसद रामजी लाल के घर पर किया हमला, गाड़ी भी तोड़ी, VIDEO | Image: Sansad TV / ANI Video Grab

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर दिये गए विवादित बयान को लेकर संग्राम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रामजी लाल सुमन के आगरा में स्थित घर को करणी सेना के कार्यकर्ताओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप सिंह के बाबा राणा सांगा को लेकर सपा सांसद ने विवादित बयान दिया था, सपा सांसद के इस बयान को लेकर पहले तो सियासी बयानबाजियां हो रही थीं लेकिन बुधवार (26 मार्च) करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा वाले घर पर हमला कर दिया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के घर पर पथराव किया और उनके घर की बेरिकेडिंग को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी करणी सेना ने नहीं बख्शा।


सपा सांसद के घर पर तोड़-फोड़ और पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के घर में तोड़-फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने सांसद के घर में रखी गई कुर्सियों को भी नहीं छोड़ा है। इस दौरान सांसद आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने जब करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। प्रदर्शनकारी इतनी ज्यादा संख्या में थे कि पुलिस बल इसके लिए कम पड़ गया। अब पूरे देश में इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।  इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे देश में सियासी घमासान होना तय है।


ये क्रिया के बाद की प्रतिक्रियाः संदीप सिंह करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद आज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में उनके आवास पर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की है। इसको लेकर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ये तो क्रिया के बाद की प्रतिक्रिया है। हम ये प्रदर्शन तो पहले भी कर सकते थे लेकिन हमने इस बात का इंतजार किया हो सकता है सपा सांसद को अपनी भूल का एहसास हो और वो अपने बयान पर माफी मांग लें लेकिन जब उन्होंने या फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस अपमान जनक बयान पर माफी नहीं मांगी तो ये एक्शन के बाद का रिएक्शन है और ये होना ही था। अखिलेश यादव द्वारा इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के सांसद का समर्थन करने को लेकर भी करणी सेना खासी आक्रोशित है और प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर अपने बयान को लेकर रामजीलाल सुमन ने माफी नहीं मांगी और उनका समर्थन करने को लेकर अगर अखिलेश यादव ने माफी नहीं मांगी तो यूपी में करणी सेना इन दोनों का पुरजोर विरोध करेगी और लखनऊ में अखिलेश यादव के आवास और पार्टी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

सपा सांसद को जूता मारने पर 5 लाख का ईनाम का ऐलान

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर 21 मार्च को विवादित बयान दिया था। उन्होंने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहा था। सपा सांसद के इस बयान के बाद से लगातार पूरे देश में हिन्दू समाज की ओर से रामजी लाल सुमन का विरोध हो रहा है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं और संगठनों ने रामजी लाल सुमन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था और रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने के लिए और उन्हें जूतों से पीटने वाले को 5 लाख रुपयों के ईनाम का ऐलान भी किया था।

Advertisement


सपा सांसद ने पहले राणा सांगा पर दिया विवादित बयान फिर आए बैकफुट पर

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने पहले उच्च सदन में राणा सांगा को लेकर दिया था विवादित बयान जब इस बयान के बाद वो चौतरफा घिरने लगे तो अपने बयान से बैकफुट पर आ गए। राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, 'बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है। भारत के मुसलमान मुहम्मद साहब (पैगंबर मुहम्मद) को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।'

यह भी पढ़ेंः सौगात-ए-मोदी पर मौलाना PM मोदी के समर्थन में उतरे तो बर्क को लगी मिर्ची

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 18:48 IST