अपडेटेड 26 March 2025 at 10:31 IST
गाजियाबाद में जागरण को अशुद्ध करने की शर्मनाक चाल, थूककर रोटी बना रहा था शावेज, VIDEO वायरल होने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक बार फिर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो सामने आया है जिसे देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।
- भारत
- 2 min read
Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक बार फिर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो सामने आया है जिसे देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। ये घटना टील मोड़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी शावेज के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सामने आई जानकारी की माने तो, भोपुरा गगन विहार में जागरण चल रहा था जब आरोपी शावेज ने इस शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया। वो जागरण के दौरान तंदूर में रोटी डालने से पहले उसपर थूक रहा था।
गाजियाबाद में थूककर रोटी बनाने वाला शावेज गिरफ्तार
जब शावेज रोटी में थूकते हुए उसे तंदूर में डाल रहा था, तब ऊपर से किसी ने उसका वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये वीडियो भोपुरा गगन विहार के किसी ढाबे का बताया जा रहा है। अब इस वीडियो का गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी शावेज के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया है।
थूककर रोटी बनाने के मामले पर DCP का बयान
अब इस मामले को लेकर ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी गई है। उन्होंने किसी के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इस मामले के संबंध में थाना टीलामोड़ में मामला दर्ज किया जा चुका है। इस केस में नामजद अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। आगे की जांच चल रही है।
Advertisement
गौरतलब है कि बीते कई दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें खाने की चीजों को थूककर परोसा गया है। कभी कोई जूस में थूक देता है तो कोई थूक लगाकर रोटी सेंकता है। हाल ही में मुरादनगर के नाज होटल में भी इसी तरह की घटना देखी गई थी जहां एक आरोपी को थूककर रोटी बनाते हुए पकड़ा गया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 10:08 IST