अपडेटेड 8 June 2025 at 17:46 IST
Shamli News : उत्तर प्रदेश के शामली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां घर की लड़ाई में बेगम ने धारदार हथियार से अपने शौहर की गर्दन काट दी। देर रात खुदपर जानलेवाल हमला होता देख पति ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ये पूरा मामला शामली के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सलेक विहार का है। जहां शनिवार देर रात एक महिला ने अपने पति का गला रेतकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। गर्दन पर छुरी लगते ही पति खुर्शीद बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। खुर्शीद की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे शामली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
आरोपी सुमय्या और खुर्शीद की शादी 8 साल पहले हुई थी, दोनों के तीन बच्चे हैं। शादी के 5 साल बाद तक दोनों के बीच सब ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले 3 साल से दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगी। दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुकी है। सुमय्या ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। जिससे परेशान आकर उसे ये कदम उठाना पड़ा।
सुमय्या ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपने पति पर आरोप लगाया कि वो तलाक लेना चाहता है, लेकिन सुमय्या उसके लिए तैयार नहीं है। पति के तलाक की बात और मारपीट से परेशान होकर सुमय्या ने रात में सोते समय धारदाक हथियार से उसकी गर्दन काट दी।
वही वारदात की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए सिटी सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि ‘घायल खुर्शीद के भाई की ओर से सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप लगाया है कि खुर्शीद को उसकी पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृश्टया विवाद पति-पत्नी के बीच में पारिवारिक था।’
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 17:46 IST