अपडेटेड 26 August 2025 at 23:14 IST

UP: कांस्टेबल पति और ससुराल वालों ने पत्नी को जिंदा जलाया, दर्द से तड़पती रही लेकिन नहीं पहुंचाया अस्पताल, प्लॉट बेचने का बना रहे थे दबाव

UP News : पारुल के परिवार का आरोप है कि पिछले 2 साल से ससुराल पक्ष उसे परेशान कर रहा था। पारुल की सरकारी नौकरी और उनके द्वारा खरीदे गए एक प्लॉट को लेकर ससुराल वाले उन पर दबाव बना रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Sensational case of burning a woman alive in Amroha Serious allegations against in-laws
कांस्टेबल पति और ससुराल वालों ने पत्नी को जिंदा जलाया | Image: Republic

Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को उनके ससुराल वालों ने कथित तौर पर जिंदा जलाने की कोशिश की है। पीड़ित पारुल कुमारी इस समय दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये पूरा मामला थाना डिडौली क्षेत्र के नारंगपुर गांव का है। इस मामले में पारुल का पति देवेंद्र मुख्य आरोपी है। देवेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है और बरेली में तैनात है। पारुल के परिजनों ने छह लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप है। पारुल के भाई भानु के अनुसार, 26 अगस्त की सुबह करीब 6:30 बजे उन्हें एक पड़ोसी से फोन आया, जिसमें बताया गया कि पारुल के घर पर झगड़ा हो रहा है और उसे आग लगा दी गई है।

इन 6 लोगों पर आरोप

भानु ने बताया कि जब वे नारंगपुर पहुंचे, तो पारुल फर्श पर पड़ी थीं और उसका शरीर बुरी तरह जल चुका था। परिजनों ने तुरंत आग बुझाई और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पारुल ने अपने बयान में 6 लोगों के नाम लिए हैं, जिनमें उसका पति देवेंद्र, देवर सोनू, चचेरा ससुर गजेश, चचेरी सास अनिता, चचेरा देवर जितेंद्र और संतोष शामिल हैं। भानु के अनुसार, पारुल ने बताया कि उनके हाथ बांधकर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी गई।

झगड़े की जड़ नौकरी और संपत्ति

पारुल के परिवार का आरोप है कि पिछले 2 साल से ससुराल पक्ष उसे परेशान कर रहा था। पारुल की सरकारी नौकरी और उनके द्वारा खरीदे गए एक प्लॉट को लेकर ससुराल वाले उन पर दबाव बना रहे थे। ससुराल वाले बार-बार नौकरी छोड़ने या प्लॉट को उनके नाम करने की मांग कर रहे थे।

Advertisement

पारुल की शादी 30 जनवरी, 2013 को देवेंद्र से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। परिवार का आरोप है कि देवेंद्र शराब का आदी है और अक्सर पारुल के साथ मारपीट करता है। पिछले 7 महीनों से प्लॉट की मांग दोहराई जा रही थी। पारुल या तो प्लॉट बेचकर पैसे दे या उस पर लोन लेकर उन्हें राशि सौंप दें। इस मुद्दे पर कई बार पंचायत बैठी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।

पारुल के मामा ने बताया कि कई बार पारुल ने फोन पर बताया कि ससुराल में उनके साथ झगड़ा और मारपीट होती है। मामा के अनुसार, ससुराल वालों की मांग थी कि पारुल अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा गया प्लॉट उनके नाम कर दे। घटना के दिन उन्हें सूचना मिली कि पारुल के साथ कुछ गलत हुआ है। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो पारुल की हालत देखकर हैरान रह गए। अमरोहा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना डिडौली में हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद से आरोपी देवेंद्र और अन्य आरोपी फरार हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP: बरेली में छांगुर गैंग की तरह धर्मांतरण करने वाले गिरोह का फंडाफोड़, मदरसा संचालक अब्दुल मजीद निकला सरगना

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 23:14 IST