Published 17:27 IST, September 1st 2024
BREAKING: लखनऊ में IPS अधिकारी की बेटी की संदिग्ध हालत में मौत, हॉस्टल के कमरे में मिला शव
Lucknow: 19 वर्षीय अनिका रस्तोगी का शव हॉस्टल के कमरे मे फर्श पर पड़ा मिला।
Lucknow: IPS संतोष रस्तोगी की बेटी की लखनऊ में मौत हो गई है। 19 वर्षीय अनिका रस्तोगी का शव संदिग्ध परिस्थिति में हॉस्टल के कमरे मे फर्श पर पड़ा मिला।
आपको बता दें कि अनिका के पिता संतोष रस्तोगी NIA में हैं और IG के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी।
ये है पूरा मामला
मृतक अनिका रस्तोगी लखनऊ के आशियाना स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में LLB तृतीय वर्ष की छात्रा थी हॉस्टल के कमरे में उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि अनिका रस्तोगी रात को अपने कमरे में गई थी। उसके बाद कमरा नहीं खोलने पर साथियों ने उसे वहां से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या
दूसरी ओर, द्वारका के उत्तम नगर इलाके में लूटपाट के प्रयास के दौरान 18 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी मोनू के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात 11:15 बजे उत्तम नगर थाने में झगड़े और एक व्यक्ति को चाकू मारने की सूचना मिली।
पुलिस ने बताया कि कथित घटना के समय मोनू और उसका दोस्त मोनू कुमार खाना खाने के लिए जा रहे थे तभी मेट्रो के खंभे के पास चार-पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें लूटने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनमें से एक मोनू की पीठ पर चाकू घोंपकर भाग गया।
अधिकारी ने बताया कि मोनू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
ये भी पढ़ेंः मॉल ने उद्घाटन के दिन दिए बड़े ऑफर्स, पहुंची भारी भीड़; सभी दुकानों को लूटा... PAK में चल क्या रहा?
(PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Updated 17:39 IST, September 1st 2024