अपडेटेड 25 March 2025 at 22:55 IST

सौरभ की हत्या के बाद इलाके में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग

एक तरफ जहां केस में गिरफ्तार किए गिए मुस्कान और साहिल की जेल में हालत खराब है। तो दूसरी ओर मेरठ में इलाके के लोगों ने गली के बाहर कैंडल मार्च निकाला है।

Follow : Google News Icon  

Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ जहां केस में गिरफ्तार किए गिए मुस्कान और साहिल की जेल में हालत खराब है। तो दूसरी ओर मेरठ में इलाके के लोगों ने गली के बाहर कैंडल मार्च निकाला है। मुस्कान और साहिल दोनों नशे के आदी हैं, वारदात वाले दिन भी दोनों ने नशे किए और फिर सौरभ राजपूत पर चाकू से कई हमले किए। जेल में उनके नशे की लत को छु़ड़ाने की कोशिश हो रही है। 

पुलिस जांच के मुताबिक, मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ को नींद की गोलियां दीं और जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने चाकू से उस पर 3 बार वार किए। फिर उसने चाकू से उसका गला रेत दिया। जांच में पता चला है कि सिर को धड़ से अलग करने का काम साहिल ने किया। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए, इन टुकड़ों को ड्रम में डालकर गीले सीमेंट से सील कर दिया गया। इस घटना ने न सिर्फ मेरठ की गलियों में सनसनी फैला दी, बल्कि पूरे देश में लोगों के मन में मुस्कान और साहिल के प्रति रोश है। मेरठ के लोग भी चाह रहे हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकी समाज में ऐसा कदम उठाने वाले लोगों के लिए एक सीख मिले कि इतने जगनय अपराध की कोई माफी नहीं होती। यहां तक मुस्कान के माता-पिता खुद मुस्कान को फांसी देने की बात कह रहे हैं।

मुस्कान को सौरभ से दूर करना चाहता था साहिल- पुलिस

साहिल ने पुलिस को बताया कि वह मुस्कान को सौरभ से दूर करना चाहता था। उसे मुस्कान और सौरभ के बीच बढ़ती नजदीकियां पसंद नहीं थीं। यहां तक कि सौरभ और मुस्कान के डांस करने को लेकर भी साहिल को आपत्ति थी। इसी जलन और नफरत के कारण उसने हत्या को अंजाम दिया। वहीं मुस्कान भी सौरभ को अपने रास्ते से हटाना चाह रही थी। क्योंकि मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि दोनों नशा करते थे, उन्हें डर था कि सौरभ के रहने से वे नशा नहीं कर पाएंगे। मुस्कान और साहिल की स्नैपचैट भी सामने आई है, जिसमें मुस्कान ने साहिल को सौरभ का वध करने के लिए उकसाया। वह साहिल से उसकी मरी हुई मां बनकर बात करती थी। 

कसोल के पब में किया एन्ज्वाय, खेली होली

आपको बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसौल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो में दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साहिल और मुस्कान हिमाचल की वादियों में अबीर-गुलाल से रंगे दिखे थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें :  लखनऊ लुलु मॉल के पास SUV ने पहले स्कूटी सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, फिर

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 22:55 IST