अपडेटेड 25 March 2025 at 19:18 IST
UP: लखनऊ लुलु मॉल के पास दिल दहलाने वाला भीषण हादसा, SUV ने पहले स्कूटी सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, फिर कई KM तक घसीटा, VIDEO
SUV चालक ने बिना गाड़ी रोके लगातार भागने की कोशिश की ये पता होते हुए भी की उसकी गाड़ी में स्कूटी फंसी हुई है फिर भी गाड़ी सड़कों पर बेखौफ दौड़ती रही।
- भारत
- 2 min read
SUV hit scooty in Lucknow : लखनऊ के लुलु मॉल के पास से सड़क हादसे की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देख किसी का भी पारा हाई हो जाएगा। हुआ ऐसा की एक तेज रफ्तार SUV ने एक स्कूटी को न सिर्फ टक्कर मारी बल्कि कई किलोमीटर तक स्कूटी को गाड़ी से घसीटते हुए ले गया।
SUV चालक ने बिना गाड़ी रोके लगातार भागने की कोशिश की ये पता होते हुए भी की उसकी गाड़ी में स्कूटी फंसी हुई है फिर भी गाड़ी सड़कों पर बेखौफ दौड़ती रही। दरअसल, पहले तो तेज रफ्तार SUV ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए, लेकिन डरावना मंजर तब शुरू हुआ जब स्कूटी SUV में फंस गई।
सड़क पर चिंगारियां उड़ती रही नहीं रुकी SUV
SUV में स्कूटी फंसी थी फिर भी गाड़ी कई किलोमीटर तक उसे घिसटती ले गई। सड़क पर चिंगारियां उड़ती रहीं, लेकिन ड्राइवर रुका नहीं, इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी बना लिया गया। वीडियो में गाड़ी का नंबर भी मिल गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी इंजीनियर बृजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बता दें हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ।
लुलु मॉल के पास स्कूटी से नीचे गिरे भाई-बहन
मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी में (रविवार यानी 23 मार्च को) वाराणसी निवासी इंजीनियर ब्रजेश सिंह ने अपनी SUV तेज रफ्तार में दौड़ा दी। हजरतगंज निवासी मनीष सिंह देर शाम बहन तनु के साथ स्कूटी से तेलीबाग जा रहा था। लुलु मॉल के पास एसयूवी की टक्कर से दोनों उछलकर दूर जा गिरे। काफी कोशिश के बाद चालक के नहीं रुकने पर मनीष ने पुलिस को सूचना दी।
Advertisement
सड़क पर चिंगारी देख लोगों की रूह कांप उठी
अतिरिक्त निरीक्षक बलराम सिंह सेंगर ने सरोजनीनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं कार से निकलती चिंगारी देखकर लोगों की रूह कांप उठी। पुलिसकर्मियों ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन ब्रजेश कई किलोमीटर तक नहीं रुका। इस दौरान रास्ते पर चल रहे कई और लोग भी गाड़ी की चपेट में आते आते बचे। जिसके बाद सरोजनीनगर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग से आरोपी को पकड़ा गया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 19:18 IST