अपडेटेड 14 January 2026 at 20:28 IST
Magh Mela: पहले डिफेंडर, अब करोड़ों की पोर्श… लग्जरी गाड़ियों में घूमने के शौकीन हैं सतुआ बाबा, बोले- यही है सनातन की रफ्तार
Satua Baba: प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चल रहा है जिसमें वाराणसी के सतुआ बाबा अपनी महंगी लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में नई पोर्श कार खरीदी है जिसका पूजन माघ मेले में किया गया।
- भारत
- 3 min read

Satua Baba: प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चल रहा है जिसमें वाराणसी के सतुआ बाबा अपनी महंगी लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सतुआ बाबा पीठ के प्रमुख जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के ठाठ बाट देख हर कोई हैरान है।
पहले सतुआ बाबा को डिफेंडर कार में सफर करते देखा गया था जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुए। फिर बाबा पोर्श कार में घूमते नजर आए।
लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाले सतुआ बाबा
आपको बता दें कि सतुआ बाबा ने हाल ही में लगभग 4.4 करोड़ रुपये की नई पोर्श कार खरीदी है जिसका पूजन माघ मेले में ही किया गया था। इसके अलावा, उनके पास पहले से तीन करोड़ रुपये की लग्जरी डिफेंडर कार भी है। इतना ही नहीं, सतुआ बाबा के सोशल मीडिया पर पहले भी वीडियो वायरल हुए जिनमें उन्हें प्राइवेट प्लेन और लग्जरी SUVs के काफिले के साथ सफर करते देखा जा चुका है।
लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन पर बोले सतुआ बाबा
सतुआ बाबा ने हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “ये सिर्फ माघ मेला नहीं है, बल्कि पूरा भारत विश्व पटल पर चर्चा में है। ये भारत राम का, विश्वास का और विकास का है। 500 सालों के बाद भगवान राम अयोध्या में विराजमान हुए, तो भारत में तेजमय और विकासमय सूरज खिल चुका है। इस बार महाकुंभ में 75 हजार लोगों ने आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी”।
Advertisement
उन्होंने आगे सवाल किया कि ‘क्या अध्यात्म इतना छोटा समझा था कि इन गाड़ियों में चल नहीं सकता, इन गाड़ियों में बैठ नहीं सकता’। उनके मुताबिक, “ये सनातन की रफ्तार है, जो लोग सनातन को दबाने और बांटने की कोशिश कर रहे थे, उन्हीं लोगों को इन गाड़ियों की रफ्तार से रौंद दिया जाएगा। हमारा देह है जिसे अपने पड़ाव तक पहुंचना है, गाड़ी कोई भी हो, लेकिन जो जातियों में बांटने वाले हैं, समाज को तोड़ने वाले हैं और राम पर गोलियां चलाने वाले हैं, उन्हें इसी गाड़ी की रफ्तार से तोड़ा जाएगा”।
'मुझे गाड़ियों के नाम-कीमत नहीं पता'
सतुआ बाबा ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें तो इन लग्जरी गाड़ियों के नाम और कीमत तक नहीं पता है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो बस गाड़ियों से सफर करते हुए अपने पड़ाव तक पहुंचना है। उन्होंने आगे कहा कि ‘क्या सनातन इतना कमजोर है। जिसे उन्हें गलत समझना है, समझ ले। ये आजाद भारत है। ये पीएम मोदी और सीएम योगी का भारत है जो विकास की रफ्तार से चलेगा’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 20:28 IST