अपडेटेड 14 January 2026 at 18:07 IST

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में कार पार्किंग को लेकर विवाद, हिरासत में मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज, धक्कामुक्की और मारपीट की। पीड़ित ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Greater Noida News
विवाद के बाद हिरासत में दो आरोपी | Image: Social Media

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के एक एवेन्यू में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित के साथ आरोपितों द्वारा गाली-गलौज, धक्कामुक्की और मारपीट भी की। पीड़ित ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो गया है। 

कैसे हुआ विवाद?

दरअसल, सोसायटी की पार्किंग में एक व्यक्ति ने दूसरे (सुशांत गुप्ता) को अलॉट की गई पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। जब सुशांत ने आरोपी को कार हटाने के लिए कहा तो विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान आरोपितों ने सुशांत के साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगा। मौके पर जुटे सोसायटी के लोगों व गार्डों ने विवाद को किसी तरह शांत कराया।

हालांकि विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर गाली देने व मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया।

Uploaded image

दो आरोपी हिरासत में

मामले में मीडिया सेल प्रभारी विजय गौतम का कहना है कि 13 जनवरी को फर्स्ट एवेन्यू गौर सिटी-1 में सुशांत गुप्ता का गाड़ी खड़ी करने को लेकर कार चालक गुड्डू कुमार निवासी पिशावा अलीगढ़ व कार मालिक आयुष निवासी फर्स्ट एवेन्यू गौड़ सिटी से विवाद हो गया था। इसके बाद थाना बिसरख पुलिस द्वारा कार मालिक व चालक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Gurugram Murder: YouTube देखकर रची हत्या की साजिश, मौसी के लड़के को पहले गाड़ी से मारी टक्कर, फिर दाग दी गोली; 2 आरोपी गिरफ्तार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 18:07 IST