अपडेटेड 30 June 2025 at 22:13 IST
KGMU कुलपति आवास से 'हरा सोना' चोरी, नवाबों के शहर लखनऊ में चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर
कुलपति आवास से चंदन पेड़ की चोरी ने KGMU प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है। सवाल ये भी है कि जब कुलपति आवास जैसी जगह सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या हाल होगा?
- भारत
- 3 min read

Sandalwood tree stolen : लखनऊ कभी नवाबों की शान और शायरी का गढ़ था, लेकिन आजकल एक नई कहानी से गूंज रहा है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति आवास से 'हरा सोना' यानी चंदन का पेड़ चोरी हो गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा। KGMU कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी होने की घटना 24 जून, 2025 को सामने आई। चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव ने चौक कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ 26 जून को FIR दर्ज कराई है।
जहां तहजीब और तमीज की बातें होती हैं, वहां चंदन चोरी कोई छोटी बात नहीं है। KGMU प्रवक्ता डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि चोरी हुआ पेड़ कुलपति आवास के लॉन में लगा था, जो फिलहाल खाली है क्योंकि कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद निरालानगर स्थित अपने आवास में रहती हैं। लेकिन गार्ड और स्टाफ रखरखाव के लिए रहता है। चोरों ने आवास में चंदन के पेड़ को काटकर लकड़ी गायब कर दी।'
50 साल पुराना था पेड़
हैरानी की बात है कि KGMU कुलपति आवास पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात होने के बावजूद चोर पेड़ काटकर ले गए, जिससे KGMU की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। चंदन के पेड़ की कीमत लाखों रुपये में होती है। यह चोरी उस जगह हुई, जहां सुरक्षा गार्ड्स की फौज और सीसीटीवी कैमरों का पहरा है। KGMU प्रवक्ता ने बताया कि ये पेड़ करीब 50 साल पुराना था। CCTV फुटेज इकट्ठा करके FIR दर्ज करा दी है।
चोरों की हिम्मत या सुरक्षा की नाकामी?
कुलपति आवास, KGMU कैंपस के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है। वहां चोरों ने न सिर्फ चंदन का पेड़ काटा, बल्कि उसे बड़े आराम से लेकर फरार भी हो गए और KGMU प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। CCTV सिर्फ दीवारों की शोभा बढ़ाते रहे और चोरों ने 'मिशन इम्पॉसिबल' को हकीकत में बदल दिया।
Advertisement
BHU में हुए थे 3 चंदन पेड़ चोरी
हालांकि, चंदन चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले 2023 में यूपी के ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में 3 चंदन के पेड़ चोरी हो गए थे। इसके अलावा ताजमहल के पास, पुणे में आर्मी अफसर के बंगले से और यहां तक कि मध्य प्रदेश में PWD मंत्री के घर से भी चोर चंदन का पेड़ चोरी कर ले गए थे। चंदन चोरी की इस 'लीग' में लखनऊ की नई एंट्री है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 22:13 IST