अपडेटेड 30 June 2025 at 21:15 IST
MP: 2 पक्की सहेली की बंद हो गई बातचीत, अचानक दूसरे के घर पहुंची और सरप्राइज देने के बहाने बुलाया, चेहरे पर कर दिया एसिड अटैक; मच गई चीख-पुकार
MP News : जबलपुर में इशिता साहू ने अपनी बचपन की सहेली श्रद्धा दास पर बातचीत बंद होने से नाराज होकर तेजाब फेंक दिया। दोनों पड़ोसी और एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं हैं। एसिड अटैक में श्रद्धा का तेहरा 40% झुलस गया है।
- भारत
- 2 min read

Jabalpur Acid Attack News : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक युवती ने अपनी बचपन की सहेली पर बातचीत बंद होने से नाराज होकर तेजाब से हमला कर दिया। पीड़िता, श्रद्धा दास BBA और आरोपी इशिता साहू इंजीनियरिंग की छात्रा है। पिछले एक महीने से दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, जिसके कारण बातचीत बंद थी।
ये पूरा मामला जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी का है। दोनों लड़कियां बचपन की सहेली हैं और पड़ोसी हैं। शाम की इशिता ने श्रद्धा को सरप्राइज देने की बात कहकर घर से बाहर बुलाया, लेकिन श्रद्धा ने यह कहकर आने से मना कर दिया कि अगली सुबह उसका पेपर है और उसे पढ़ना है। इशिता के जोर देने पर वह कुछ देर के लिए बाहर आ गई। दोनों में कुछ देर बातचीत हुई और जब श्रद्धा घर लौटने लगी, तो इशिता ने अपने हाथ में रखे सफेद रंग के जार से उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
देखते ही देखते श्रद्धा का शरीर जलने लगा और दर्द के मारे वो चीखने लगी। श्रद्धा की चीख पुकार सुनकर उसकी मां और पिता तुरंत बाहर आए। पहले मां-बाप बेटी को पानी से धोने के लिए बाथरूम ले गए और फिर अस्पताल लेकर भागे। इस एसिड अटैक में श्रद्धा के चेहरे, आंखों, छाती, दोनों हाथ और पैरों पर गंभीर रूप से जलने के घाव हो गए हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची ग्वारीघाट थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपी इशिता साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 124 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
40 फीसदी जला चेहरा
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि युवती का चेहरा 40 फीसदी तक जल गया है। आरोपी इशिता अपनी दोस्त श्रद्धा से बातचीत बंद होने से नाराज थी। इसी वजह से उसने कथित तौर पर तेजाब से हमला किया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इशिता ने तेजाब कहां से और कैसे प्राप्त किया। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह अपराध सुनियोजित था?
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 21:15 IST