अपडेटेड 16 March 2025 at 11:13 IST

पहले संभाला हालात, अब होली मना रही संभल पुलिस...CO अनुज चौधरी ने भी खेला रंग, तालाब में लाउड म्‍यूजिक पर खूब किया डांस-VIDEO

होली पर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद आज पुलिसकर्मी रंगों में सराबोर नजर आए। संभल के सीओ अनुज चौधरी ने जमकर होली खेली।

Follow : Google News Icon  

Sambhal CO Anuj Chaudhary Dance on Holi: संभल में आज यानि रविवार को एडिशनल एसपी ऑफिस के परिसर में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान संभल के सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी होली के रंग में सराबोर हो गए। इतना ही नहीं, पानी और रंगों की बौछार में सभी ने खूब धमाल मचाया। इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

दरअसल, 13 और 14 मार्च को होली पर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद आज पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। संभल सीओ अनुज चौधरी और  एएसपी श्रीशचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों समेत एक गड्ढे में रंग घोलकर होली का जश्न मनाते दिखाई दिए। इस दौरान सभी होली के गीतों पर झूमते नजर आए। पुलिसकर्मियों का अनोखा अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है।

ड्यूटी निभाने के बाद जश्न में डूबी पुलिस

इस बार होली के मौके पर पुलिस लाइन में खूब धमाल मचाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तालाब की तरह गड्ढा तैयार किया गया है जिसमें पानी भरा हुआ है। इसमें खड़े सभी पुलिसकर्मी नाचने में मशरूफ हैं। सभी होली के गानों पर थिरक रहे हैं। संभल में ड्यूटी देने के बाद पुलिसकर्मियों का जश्न बनाने का वीडियो लोगों का दिन बना रहा है।

14 मार्च को अलर्ट पर रही पुलिस

बता दें कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने की वजह से संभल में पुलिस अलर्ट पर थी। इस दौरान जिले में हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। होली से पहले सीओ अनुज चौधरी का बयान खूब सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन्हें रंगों से परेशानी हैं वह घरों के अंदर ही रहें। उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने जमकर उनका घेराव किया था।

Advertisement

सीओ अनुज ने क्या कहा था?

संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था, 

'जुम्मा साल में 52 बार आता है। होली साल में एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों में से किसी को लगता है कि रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वह घर से बाहर न निकले। होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए।'

बता दें कि 14 मार्च को होली के दिन रंगों से बचने के लिए संभल में जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को प्लास्टिक शीट और तिरपाल से ढक दिया गया था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पलटू चाचा कहां हैं...', जब स्कूटी पर सवार पटना की सड़कों पर निकले तेज प्रताप, CM नीतीश के घर के बाहर यूं लगाई आवाज- VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 10:57 IST