अपडेटेड 16 March 2025 at 10:03 IST
'पलटू चाचा कहां हैं...', जब स्कूटी पर सवार पटना की सड़कों पर निकले तेज प्रताप, CM नीतीश के घर के बाहर यूं लगाई आवाज- VIDEO
होली के दिन वर्दी में पुलिसकर्मी से डांस कराने के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- भारत
- 3 min read

Tej Pratap Yadav: आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का हाल ही में वर्दी में पुलिसकर्मी से डांस कराने का वीडियो सामने आया, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए। अभ यह थमा भी नहीं था कि उनका सीएम नीतीश के आवास के बाहर से दूसरा क्लिप वायरल हो गया।
दरअसल, 14 मार्च को देशभर में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। ऐसे में भला बिहार इससे कैसे अछूता रह सकता था। यहां आमजन से लेकर नेताओं तक होली के रंग में सराबोर दिखे। इस दौरान पूर्व सीएम और आरजेडी मुखिया लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मौज-मस्ती के साथ होली का त्योहार मनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने होली के मौके पर स्कूटी की सवारी भी की। तेज प्रताप पूरी तरह से रंग में रंगे नजर आए। वीडियो में देखा गया कि स्कूटी चलाते समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इस दौरान जब वह सीएम आवास से गुजरे तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा 'पलटू चाचा हैप्पी होली।'
पलटू चाचा कहां हैं- तेज प्रताप
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर स्कूटी चला रहे हैं। उनके पीछे बाइक पर सवार समर्थकों का हुजूम भी है। इस दौरान सीएम आवास से होकर जाते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने चाचा नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहकर संबोधित किया। उन्होंने बार-बार पूछा- 'पलटू चाचा कहां हैं? पलटू चाचा।' इसके बाद उनके समर्थकों ने नारे लगाए और आगे बढ़ गए।
'ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे'
इसके अलावा तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह होली के दिन एक सिपाही को ठुमका लगाने के लिए बोल रहे हैं।
Advertisement
होली के मौके पर पटना में तेज प्रताप यादव एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तेज प्रताप यादव के होली मनाने की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें से एक में लालू यादव के बेटे को गुलाल उड़ाते हुए देखा गया। यहां बाद में तेज प्रताप कुर्ता फाड़ होली खेलने लगे। हालांकि विवाद जिस वीडियो को लेकर है, उसमें तेज प्रताप यादव कथित रूप से एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने के लिए कह रहे थे और ऐसा नहीं करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी थी।
बीजेपी ने तेज प्रताप को घेरा
इसके बाद बीजेपी ने तेज प्रताप यादव को जमकर घेरा। शहजाद पूनावाला ने कहा था कि जैसा पिता वैसा बेटा। पहले पिता मुख्यमंत्री के रूप में अपने इशारों पर कानून को नचाया करते थे। उन्होंने बिहार को जंगल राज में तब्दील कर दिया। अब बेटा सत्ता के बाहर होने के बाद भी उसी प्रकार से धमकी और दबाव से कानून और कानून के रखवालों को जिस प्रकार से उंगलियों पर नचाने की कोशिश करते हैं, सस्पेंड कराने की धमकी देते हैं, ये दिखाता है कि पुलिसवालों का, वर्दी का सम्मान करना आरजेडी नहीं जानतीं। आरजेडी सिर्फ जंगलराज में भरोसा रखती है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 10:03 IST