अपडेटेड 15 March 2025 at 17:40 IST

'सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड…' नशे में तेज प्रताप ने क्या कर डाला, BJP बोली- सत्ता गई लेकिन राजकुमार की अकड़... VIDEO

बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर किया और आरोप लगाए कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज यादव ने होली के एक कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत होकर एक कांस्टेबल को धमकाया।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव विवाद में फंसे | Image: Video Grab

Tej Pratap Yadav: बिहार में शराबबंदी है और उसके बावजूद लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव होली के त्योहार पर कथित तौर पर नशे में धुत रहे। पूरे देश ने 14 मार्च को होली का पर्व मनाया और हर जगह खुशियों का रंग दिखा। इसी जोश उत्साह में तेज प्रताप यादव नजर आए, लेकिन उनकी कथित तौर पर नशे वाली हालत ने उन्हें विवादों में डाल दिया है। इतना ही नहीं वो होली के दिन एक सिपाही को ठुमका लगाने के लिए बोल रहे थे।

होली के मौके पर पटना में तेज प्रताप यादव एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तेज प्रताप यादव के होली मनाने की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें से एक में लालू यादव के बेटे को गुलाल उड़ाते हुए देखा गया। यहां बाद में तेज प्रताप कुर्ता फाड़ होली खेलने लगे। हालांकि विवाद जिस वीडियो को लेकर है, उसमें तेज प्रताप यादव कथित रूप से एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने के लिए कह रहे थे और ऐसा नहीं करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी थी।

अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर किया और आरोप लगाए कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज यादव ने होली के एक कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत होकर एक कांस्टेबल को धमकाया और उसे नाचने के लिए मजबूर किया। अमित मालवीय आगे लिखते हैं- 'सत्ता गए दशकों हो गए, लेकिन राजद के राजकुमार की अकड़ अब तक नहीं गई।'

यह भी पढ़ें: हिंदी विरोध में 'रुपये' तक आ गई स्टालिन सरकार, ₹ सिंबल बदलकर चौतरफा घिरी

Advertisement

जैसा बाप वैसा बेटा- पूनावाला ने बोला RJD नेता पर हमला

अमित मालवीय के अलावा शहजाद पूनावाला और शाहनवाज हुसैन ने भी तेज प्रताप यादव को घेरा है। शहजाद पूनावाला ने कहा, 'जैसा बाप वैसा बेटा। पहले पिता (लालू) तत्कालीन सीएम के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है। वो पुलिस कर्मियों को धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं नाचेगा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। इससे पता चलता है कि राजद जंगल राज में विश्वास करता है। अगर वो गलती से भी सत्ता में आ गए तो वो कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे। ये एक ट्रेलर है। इसलिए उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।'

शाहनवाज हुसैन ने कहा- 'उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को नाचने के लिए कहा, अन्यथा वो उसे निलंबित कर देंगे। उनके पास किसी को निलंबित करने की कोई शक्ति और अधिकार नहीं है। येनीतीश कुमार की सरकार है, जंगल राज नहीं। ऐसी भाषा का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है। आरजेडी नेताओं का विकास नहीं हुआ है।'

Advertisement

नीतीश कुमार की पार्टी ने भी तेज प्रताप यादव और राजद को घेरा

बीजेपी के अलावा नीतीश कुमार की पार्टी ने भी तेज प्रताप यादव और राजद को घेरा है। तेज प्रताप की हरकत पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद कहते हैं- ‘जंगल राज का युग समाप्त हो गया है, लेकिन अब देखिए, लालू के पहले राजकुमार एक पुलिस अधिकारी को नाचने का आदेश दे रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: हसीन जहां ने दिखाया बड़ा दिल, तो फैंस ने शमी की बेटी को कर दिया ट्रोल

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 16:17 IST