अपडेटेड 23 December 2025 at 09:37 IST

UP: प्रेमी संग मिल बेवफा बीबी ने की पति की हत्या,10 टुकड़ों में चीर डाला शव; पुलिस से बोली- इश्‍क में सब जायज, जो मुस्‍कान ने किया मैंने भी...

मुस्कान कांड की काली यादें अभी लोगों के जेहन से पूरी तरह मिट भी नहीं पाई थी कि यूपी के संभल जिले से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आ गई, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है।

Follow : Google News Icon  
sambhal news wife murder husband with lover cut dead body
UP: प्रेमी संग मिल बेवफा बीबी ने की पति की हत्या,10 टुकड़ों में चीर डाला शव; पुलिस से बोली- इश्‍क में सब जायज, जो मुस्‍कान ने किया मैंने भी... | Image: Republic

मुस्कान कांड की काली यादें अभी लोगों के जेहन से पूरी तरह मिट भी नहीं पाई थी कि यूपी के संभल जिले से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आ गई, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है। यहां पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर एक पॉलीथिन बैग में मानव शरीर के खौफनाक टुकड़े बिखरे मिले। खुलासा हुआ तो पता चला कि एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की क्रूर हत्या की, शव को चाकू से काटा, टुकड़ों को पॉलीथिन में भरा और जंगल-झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इस रूह कंपाने वाले कांड का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर की सुबह संभल के पतरोआ रोड पर ईदगाह के बाहर लोग घूम रहे थे। लोगों को सड़क किनारे एक पॉलीथिन बैग से खून से सने मानव अंग दिखे। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। किसी ने फोन पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बैग से निकले टुकड़े देखकर सभी सन्न रह गए। शव का सिर गायब था। हाथ और पैर काटे हुए थे। क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए हत्यारों ने लाश को 8-10 टुकड़ों में चीर दिया था। 

टैटू से हुई शव की शिनाख्‍त

कटे हुए हाथ पर 'राहुल' नाम का टैटू गुदा हुआ था। इसी टैटू ने पुलिस को सुराग दे दी। जांच से साफ हो गया कि यह चुन्नी गांव निवासी राहुल का हाथ है। राहुल की पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को कोतवाली में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर रूबी को हिरासत में लिया।

पत्नी का गैर मर्द से था अवैध संबंध, उसी के साथ मिलकर पति के किए टुकड़े

Advertisement

थाने में रूबी से सख्ती से पूछताछ शुरू हुई। पहले तो उसके बयान टेढ़े-मेढ़े थे। कभी कहा राहुल भाग गया, कभी झगड़े की बात की। लेकिन पुलिस के दबाव में वह टूट गई। रूबी ने कबूल किया कि उसने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या कर दी। दोनों ने बताया कि रात के सन्नाटे में घर के अंदर ही राहुल की हत्या की फिर चाकू और कुल्हाड़ी से शव को टुकड़ों में काटा।  टुकड़ों को अलग-अलग पॉलीथिन बैगों में भरा। रूबी ने कबूल किया, "मुस्कान ने मेरठ में सौरभ के साथ जो किया, वैसा ही हमने किया। प्रेम के लिए सब कुछ जायज था।" गौरव ने भी कबूल किया कि रूबी के इशारे पर उसने हत्या में हाथ बंटाया।

सिर का मिलना अभी भी बाकी

पुलिस ने बताया कि राहुल के शव के सिर और कुछ अंग अभी भी गायब हैं। पुलिस दोनों की निशानदेही पर जंगल, नदी और खेतों में सर्च चला रही है। संभल कोतवाली प्रभारी ने बताया, "हत्या के हथियार बरामद करने और साजिश की आखिरी परतें खोलने के लिए रूबी-गौरव से रात-दिन पूछताछ हो रही है। पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से प्रेरित है।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें- लेडीज कोच में घुसा शेख अख्तर, छात्रा से हुई बहस तो चलती लोकल ट्रेन से धकेला; VIDEO में देखिए डिब्बे के अंदर कैसे मचा कोहराम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 09:37 IST