अपडेटेड 9 March 2025 at 17:26 IST

संभल में जिस जगह चले थे पत्थर, अब वहां धूमधाम से होली खेलने की तैयारी, 46 साल लंबा इंतजार होगा खत्म

संभल में जिस जगह पत्थर चले थे, वहां इस बार धूमधाम से होली खेलने की तैयारी है। 46 साल के लंबे इंतजार के बाद ये पहला मौका होगा, जब जमकर रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Sambhal holi preparations
संभल में होली की तैयारी | Image: Republic

Sambhal News : संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में अगले सुनवाई 28 अप्रैल को होनी है। यह सुनवाई हिंदू पक्ष द्वारा सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में दायर की गई उस याचिका पर की जाएगी जिसमें दावा किया है कि संभल के कोट गर्वी में शाही जामा मस्जिद जहां स्थित है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था। इस विवाद के बीच संभल ने 14 मार्च को होली भी खेली जाएगी।

संभल में होली के त्यौहार से पहले सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। संभल में पीएसी की 7 कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने भी अपनी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के कई उपाय किए हैं। संभल में जिस जगह पत्थर चले थे, वहां इस बार धूमधाम से होली खेलने की तैयारी है। 46 साल के लंबे इंतजार के बाद ये पहला मौका होगा, जब जमकर रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा। शुरुआत कल एकादशी पर शोभायात्रा से होगी, जिसके पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

बॉक्स सिक्योरिटी सिस्टम का इंतजाम

शोभायात्रा में किसी तरह की कोई हिंसा ना इसके लिए सड़कों पर बैरिकेडिंग, CCTV से निगरानी और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। ये शोभायात्रा मेंथा मार्केट से होते हुए सूरजकुंड धाम तक निकाली जाएगी। स्थानीय प्रशासन रूट का जायजा ले रहा है। किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त किया नहीं जाएगा। प्रशासन ने बॉक्स सिक्योरिटी सिस्टम का इंतजाम किया है। बॉक्स सिक्योरिटी में मानव श्रृंखला बनाई जारी है और उसके अंदर होली खेली जाती है।

विवादित इमारत जिसे शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर बोला जाता है। यह शोभायात्रा विवादित इमारत से महज 100 मीटर दूरी पर निकलेगी। इसलिए लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement

दोपहर 2.30 बजे तक खेली जाएगी होली

14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी और हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को बताया था कि होली और रमजान के पहले शुक्रवार को देखते हुए संभल में पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है, सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एक एंटीना लगाया गया है और ऊंचाई पर स्थित होने के कारण इस पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में पूरी तरह से शांति है, मोहल्ला स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। शांति समिति की बैठक में होली और जुमे की नमाज को लेकर क्या चर्चा हुई, यह पूछे जाने पर एसपी ने बताया, “जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों से बातचीत की गई और तय किया गया कि अगले जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी और हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे और अपने घर चले जाएंगे।”

Advertisement

ये भी पढ़ें: संभल में मनाही के बाद भी तेज आवाज में अजान... पुलिस ने जब्त कर लिए लाउडस्पीकर, मस्जिद के इमाम पर भी मुकदमा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 17:26 IST