अपडेटेड 9 March 2025 at 16:07 IST
संभल में मनाही के बाद भी तेज आवाज में अजान... पुलिस ने जब्त कर लिए लाउडस्पीकर, मस्जिद के इमाम पर भी मुकदमा
Sambhal: संभल में तेज आवाज में अजान की गई, जिसको लेकर पुलिस को शिकायत मिली। पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया है।
- भारत
- 3 min read

Sambhal News: कई महीनों से उत्तर प्रदेश का संभल विवादों में है। पिछले साल नवंबर में हिंसा भड़की और उसके बाद दूसरे मसलों ने पूरे विवाद को तूल दिया। इसी में नया मामला ये है कि मनाही के बावजूद एक मस्जिद के भीतर तेज आवाज में लाउडस्पीकर से अजान की गई। फिलहाल मामले पर पुलिस ने एक्शन लिया है और मस्जिद के मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वैसे संभल में रमजान के महीने के दौरान मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर विवाद पहले गरमा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, संभल के चंदौसी क्षेत्र में तेज आवाज में अजान की गई, जिसको लेकर पुलिस को शिकायत मिली। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
लाउडस्पीकर नियमों पर संभल के एसपी ने क्या कहा?
हालांकि संभल में कानूनी नियमों के उल्लंघन का ये पहला केस नहीं है। उसके पहले भी लगभग 6 केस दर्ज हो चुके हैं। लाउडस्पीकर के नियमों को लेकर संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई कहते हैं कि संगठनों ने कुछ समय के लिए पहले की तरह लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति देने की मांग उठाई, लेकिन शासन और कोर्ट के दिशा-निर्देश को ग्राउंड पर पालन कराने का काम पुलिस और प्रशासन का है। पुलिस ने पुजारियों और मुतवल्लियों को हिदायत दी कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन ना करें।
पिछले दिनों एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने एक बयान में कहा- 'चाहे रमजान का महीना हो या अन्य कोई महीना हो, शासन की गाइडलाइन सभी 12 महीनों के लिए होती है। लाउडस्पीकर की गाइडलाइन सभी के लिए समान हैं। उम्मीद करता हूं कि सभी इसका पालन करेंगे।'
Advertisement
लाउडस्पीकर विवाद पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताई थी आपत्ति
संभल में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर प्रशासन की सख्ती पर मुस्लिम धर्मगुरु आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं। पिछले दिनों संभल के मुफ्ती रजा नूरी ने कहा कि सिर्फ कुछ राज्यों में ही लाउडस्पीकर को लेकर विवाद क्यों गहरा रहा है। पश्चिम बंगाल और केरल जैसे गैर बीजेपी शासित राज्यों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर लगातार बज रहा है।
मुफ्ती रजा नूरी ने ये भी कहा कि एनडीए की सरकार जिन राज्यों में वहां भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर लगातार बज रहे हैं। उन्होंने पूछा कि यूपी के मुसलमान के साथ भेदभाव क्यों? हालांकि मुफ्ती का ये भी कहना रहा कि सरकार जो आदेश दे रही है, उसका पालन किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 16:07 IST