अपडेटेड 11 January 2025 at 16:04 IST

Sambhal: 68 तीर्थों में से एक पाप मोचन तीर्थ की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक्शन, SDM की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण

Sambhal: संभल के 68 तीर्थों में से एक पाप मोचन तीर्थ की जमीन से अवैध कब्जा हटावाने के लिए SDM वंदना मिश्रा और नगर पालिका प्रशासन की टीम अतिक्रमण स्थल पर पहुंची।

Follow : Google News Icon  

Sambhal: संभल के 68 तीर्थों में से एक पाप मोचन तीर्थ की जमीन से अवैध कब्जा हटावाने के लिए एसडीएम वंदना मिश्रा और नगर पालिका प्रशासन की टीम अतिक्रमण स्थल पर पहुंची। तीर्थ की तरफ जाने वाले रास्ते को खाली कराने के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि तीर्थ के बराबर में होलिका दहन स्थल की तरफ जाने वाले रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटाने का काम किया गया। बीते दिन शुक्रवार को पाप मोचन तीर्थ पर पहुंचे डीएम राजेंद्र पेंसिया ने चिन्हित कराया था अवैध अतिक्रमण और तीर्थ की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए थे।

बावड़ी से सटे मकान पर प्रशासन का हथौड़ा

इससे पहले शुक्रवार को बावड़ी से सटे एक मकान पर अतिक्रमण की बात सामने आई जिसे लेकर नगर पालिका परिषद चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण सोनकर ने मकान स्वामी गुलनाज बी पत्नी यूसुफ सैफी के मकान पर नोटिस चस्पा कराया। अधिशासी अधिकारी कृष्ण सोनकर ने नोटिस में बताया कि गुलनाज बी नाम की महिला ने अवैध रूप से ऐतिहासिक धरोहर पर जानबूझकर अतिक्रमण कर भवन का निर्माण किया है, जो नियम विरुद्ध है।

Advertisement

नगर निगम ने 24 घंटे में घर खाली करने का दिया नोटिस

शासन द्वारा सरकारी सड़क पर बने अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं, इसलिए मकान स्वामी को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा। उधर प्रशासन के नोटिस चस्पा करने के बाद अब मकान को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंच कर मकान को तोड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं मकान टूटे जाने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

बावड़ी के ऊपर किसी प्रकार का निर्माण कोई नहीं कर सकता- DM

मौके पर DM डॉ राजेंद्र पेंसिया भी पहुंचे उन्होंने बताया कि बावड़ी के अंदर कुछ दरारें पाई गई थी और इसमें मलबा बहुत भरा हुआ था। इसके ऊपर अत्याधिक भार था। भविष्य में वर्षा की संभावना के दृष्टिगत इसके ऊपर शेड बनाया जाएगा। पूरी भूमि को चिन्हित कर जो जगह इसकी जद में आ रही है, उसका अतिक्रमण हटवाएंगे। इस बावड़ी के ऊपर किसी प्रकार का निर्माण कोई नहीं कर सकता है। नीचे भारी मलब है, धीरे-धीरे मलबा निकले, ताकि बावड़ी को कोई हानि ना पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: Sambhal: 24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा होते ही... रानी की बावड़ी से सटे घरों पर चला हथौड़ा, जानिए DM ने क्या कहा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 January 2025 at 16:04 IST