अपडेटेड 22 November 2025 at 18:33 IST
SIR पर फिर संग्राम, सपा के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हम मतों को कटने नहीं देंगे
Awadhesh Prasad: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस से लेकर राजद, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टियां SIR को लेकर लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। इसी बीच SIR को लेकर सपा के सांसद अवधेश प्रसाद का तीखा बयान आया है।
- भारत
- 2 min read

Awadhesh Prasad: पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा था, तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी SIR पर लगातार तीखा बयान दे रहे हैं। इसी बीच अखिलेश की पार्टी समाजवादी के नेता और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का भी SIR पर तीखा बयान आया है। उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने बयान में उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार को भी घेरने का काम किया।
BLO नियुक्ति पर सलाह
एएनआई (ANI) से बात करते हुए अवधेश प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘बूथ स्तर अधिकारी (BLO) को लेकर राज्य में बहुत शिकायतें मिल रही हैं। सरकार ने ऐसे BLO बनाए गए हैं जिन्हें फॉर्म क्या होता है, इसके बारे में कुछ मालूम ही नहीं है। जब उनको मालूम ही नहीं, तो SIR का क्या फायदा।’
हम वोट को कटने नहीं देंगे- अवधेश प्रसाद
SIR पर बीजेपी और उत्तर प्रदेश की सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा अगर किसी के पास सबसे कीमती कोई चीज है, वो वोट है, जिसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया है। ये वोट काटना चाहते हैं, लेकिन हमारे नेता ने (अखिलेश यादव) कार्यकर्ता को बताया है और संकल्प लिया है कि हम वोट कटने नहीं देंगे।'
उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप
अयोध्या सांसद अवधेश ने सिर्फ SIR पर ही तीखा बयान नहीं दिया, बल्कि उन्होंने योगी सरकार को भी घेरने का काम किया। उन्होंने कहा योगी बाबा के शासन काल में जबरदस्त उत्पीड़न व अत्याचार हो रहा है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में ऐसा समाज और देश बनाएंगे जहां पर कोई उत्पीड़न व अत्याचार नहीं होगा।'
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 18:33 IST