अपडेटेड 14 February 2025 at 12:57 IST

'नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं...', सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर की थी टिप्पणी; गाजीपुर में दर्ज हुई FIR

महाकुंभ को लेकर अफजाल अंसारी ने कथित तौर पर कहा था कि जो आलम दिख रहा है उससे लग रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं। इधर स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Samajwadi Party MP Afzal Ansari
समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी | Image: PTI/ File Photo

Afzal Ansari FIR: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एक व्यक्ति ने पिछले दिनों दिए अफजाल अंसारी के बयान को लेकर शिकायत की थी, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की थी। इस शिकायत के आधार पर गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

मुख्तार अंसारी के भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी पिछले दिनों शादियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे। शिकायत के मुताबिक, अफजाल अंसारी ने यहां महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की,  जिसमें कहा- 'श्रद्धा के इस पर्व पर मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति पवित्र हो जाएगा, पाप धुल जाएगा। अगर पाप घुल जाएगा तो मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा। जो आलम दिख रहा है उससे लग रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं। इधर स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा।'

शिकायत में धार्मिक भावना आहत होने का आरोप लगाया गया

शिकायत में कहा गया है कि सांसद ने अपनी गरिमा के खिलाफ जाकर टिप्पणी की है, जिससे सनातन हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। पहले भी सांसद की तरफ से सनातन हिंदू धर्म और साधु संतों क खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की गईं। इस शिकायत में अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। फिलहाल गाजीपुर पुलिस ने धारा 299 और 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: वो राज्य जिसने देश में सबसे पहले देखा राष्ट्रपति शासन? क्या थी वजह

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 12:57 IST