अपडेटेड 23 June 2025 at 10:30 IST
BREAKING: अखिलेश यादव ने 3 विधायकों को सपा से निकाला, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय पर एक्शन
निष्कासित किए गए नेताओं में गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं।
- भारत
- 2 min read

समाजवादी पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। निष्कासित किए गए नेताओं में गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं। सपा नेतृत्व ने इन विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि ये नेता न सिर्फ सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा दे रहे थे, बल्कि किसान, महिला, युवा और व्यापार विरोधी नीतियों का भी समर्थन कर रहे थे। पार्टी ने साफ किया कि अनुशासनहीनता और विचारधारा से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पार्टी ने एक्स पर लिखा, समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में इन तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है।
सपा ने लिखा- ये विधायक हैं, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पाण्डेय। इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गई ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहां रहें, विश्वसनीय रहें।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 10:07 IST