अपडेटेड 22 June 2025 at 13:20 IST
मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छत्तीसगढ़ की मशहूर फिल्म एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार के साथ चलती ट्रेन में लूट और मारपीट की कोशिश की गई। वारदात 19 जून की रात को हुई, जब वह रीवा से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन (18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस) से यात्रा कर रही थीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि रात करीब 2 बजे जब ट्रेन कटनी स्टेशन पार कर चुकी थी और आउटर सिग्नल पर रुकी थी, तभी अचानक एक अज्ञात शख्स ने उनकी खिड़की के पास आकर उनका मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की। जब वह इसका विरोध करने लगीं, तो बदमाश ने उनकी आंख के नीचे जोरदार मुक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया।
ज्योत्सना ने बताया कि वह अकेली इस वारदात की शिकार नहीं थीं। उनके कोच एस-1 से लेकर एस-5 तक कई अन्य यात्रियों के साथ भी लूटपाट हुई। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में भारी दहशत फैल गई। उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी, लेकिन रेलवे या पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
एक घंटे तक किया आरपीएफ और जीआरपी का इंतजार लेकिन...
बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद ज्योत्सना ताम्रकार ने एक घंटे तक आरपीएफ और जीआरपी के किसी अधिकारी का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस ट्रेन में सुरक्षा के लिए एक भी जवान तैनात नहीं था, जिससे बदमाशों को खुलेआम लूटपाट करने का मौका मिल गया।
एक्ट्रेस ने आशंका जताई कि यह वारदात किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि एक सुनियोजित गैंग की हो सकती है, जो आउटर सिग्नल पर खड़ी ट्रेनों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
जानिए पुलिस ने क्या कहा
इस घटना को लेकर जबलपुर रेल मंडल के जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है और अब पुलिस इस पर जांच कर कार्रवाई करेगी। वहीं, बिलासपुर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस को कॉल कर संपर्क किया था, लेकिन ज्योत्सना ने बताया कि वह रायपुर पहुंच चुकी हैं और वहीं FIR दर्ज कराएंगी। आपको बता दें कि एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए और आंख के नीचे लगी चोट दिखाते हुए रेलवे की लापरवाही पर सवाल उठा रही हैं।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 13:20 IST