अपडेटेड 23 August 2025 at 10:25 IST
'मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव और सपा होगी जिम्मेदार', अब पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने फोड़ा लेटर बम, दागे कई सवाल
Pooja Pal: सपा से निकाले जाने के बाद अब पूजा पाल ने अखिलेश यादव को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने पार्टी से निष्कासित किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह आपका अहंकार ही है कि एक विधवा अति पिछड़ी जाति की बेटी में आपको गुनाह दिखता है। जब वही आपकी पत्नी खुद BJP को कान्स्टीट्शनल क्लब में वोट देकर आती है तो वह गुनाह नहीं होता है।
- भारत
- 4 min read

Samajwadi Party expelled MLA Pooja Pal: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब पूजा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने पति राजू पाल की तर्ज पर खुद की हत्या कराने की साजिश का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पूजा ने यह तक कहा कि अगर उनके साथ कोई वारदात होती है तो इसके लिए अखिलेश यादव और सपा ही दोषी होगी।
अखिलेश यादव को लिखे इस लेटर में पूजा पाल ने पार्टी से निकालने जाने पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि BJP सरकार में अपराधियों को सजा मिली है। पूजा ने कहा कि सपा की नीतियों से मेरा भरोसा उठ गया है।
सपा की नीतियों से भरोसा उठ गया- पूजा पाल
पूजा पाल ने अखिलेश यादव को लिखा गया 2 पेज का ये ओपन लेटर X अकाउंट पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, "मैं विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके दो बार विधायक बनी बिना समाजवादी पार्टी के सहयोग के। मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारों की ओर से संरक्षण दिया जाता रहा है। आपके आने के बाद हमें कुछ आपके कार्य व्यवहार से ऐसा लगा कि अपराधियों के खिलाफ आप हम जैसे पिछड़े/गरीब लोगों को भी न्याय दिला सकते हो। इसी कारण मैनें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं/नेताओं के कहने से पार्टी ज्वाइन कर चुनाव लड़ी और तीसरी बार विधायक बनी।"
पूजा ने कहा कि जब मैं समाजवादी पार्टी में कार्य करने लगी तो मुझे एहसास होने लगा कि यहां पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सब दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। पहले दर्जे के नागरिक तो मुस्लिम ही है, वह चाहे जितने बड़े अपराधी हों... उनको सम्मान देना, उनको ताकत देना, उनकी शक्ति बढ़ाना समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता है। मैंने बहुत प्रयास किया कि आप हमारे पति के हत्यारों को उनके किए कि सजा दिलाएंगें, लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।
Advertisement
उन्होंने यह भी कहा कि BJP में चाहे जितना बड़ा अपराधी हो उसे सजा दी जाती है। मेरे पति के हत्यारे और उनके परिवारवालों को जब सजा मिला तो समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार के हर सदस्य ने मेरे पति के हत्यारे के पक्ष में सदन से सड़क तक आवाज बुलंद की। इस कारण मुझे आपकी नीतियों से भरोसा उठ गया।
सपा से निष्कासित होने पर पूजा पाल ने पूछे सवाल
पूजा ने अपने इस ओपन लेटर में पार्टी से निकाले जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कम से कम एक बार मेरे द्वारा पार्टी के अंदर किए गए गुनाहों की जानकारी देते हुए हमारा पक्ष/जवाब भी मांगा जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपने मुझे भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा के प्रत्याशी को वोट देने की वजह से पार्टी से निकाला है तो मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे के बाद अभी आपने कास्टीट्यूशनल क्लब, दिल्ली के चुनाव में खुद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया है, तो आप हमे इस बात की सजा कैसे दे सकते हो?
Advertisement
पूजा ने भड़कते हुए आगे यह भी कहा कि यह आपका अहंकार ही है कि एक विधवा अति पिछड़ी जाति की बेटी में आपको गुनाह दिखता है और जब आपकी पत्नी खुद भारतीय जनता पार्टी को कान्स्टीट्शनल क्लब में वोट देकर आती है तो वह गुनाह नहीं होता है। सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने यह कहा कि एक बेकसूर, विधवा, अनाथ, अति पिछड़े की बेटी पूजा पाल को किस-किस तरह की गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर दी जाती हैं। यहां तक की जान से मारने की भी धमकियों दी जाती हैं।
राजू पाल हत्याकांड
बता दें कि प्रयागराज से बहुजन समाज पार्टी नेता राजू पाल की अतीक अहमद के भाई अशरफ के साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी। 25 जनवरी, 2005 को राजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे 10 दिन पहले उनकी पूजा पाल से शादी हुई थी। राजू ने नवंबर 2004 में प्रयागराज पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक के छोटे भाई मोहम्मद अशरफ को हराकर जीत हासिल की थी। विधायक राजू पाल हत्याकांड में माफिया से नेता बना अतीक अहमद भी आरोपी था। अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 की तीन हमलावरों ने पुलिस हिरासत में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 10:25 IST