अपडेटेड 23 August 2025 at 09:44 IST

Patna: घर पर छापा पड़ते ही इंजीनियर की पत्नी ने फूंक दिए लाखों रुपये, जले नोटों से नाले हुए जाम; चौंका देगा पूरा मामला

Patna EOU Raid: पटना में EOU की टीम ने सरकारी इंजीनियर विनोद कुमार राय के आवास पर छापा मारा। यहां से लाखों का कैश के साथ जले हुए 20 लाख रुपये के नोट, करोड़ों की जमीन के कागज और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए है।

Follow : Google News Icon  

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी इंजीनियर के पास से लाखों रुपए के नोटों के बंडल जब्त हुए है। इतना ही नहीं गिरफ्तारी के डर से इंजीनियर से लाखों रुपयों को जलाकर स्वाहा भी कर दिया। जले हुए नोटों की वजह से घर के नाले तक जाम हो गए, जिसके बाद सफाई के लिए नगर निगम की टीम को बुलाना पड़ा।

घंटों तक EOU की टीम को रोका

मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ रोड का है। यहां इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने शुक्रवार, 22 अगस्त को छापेमारी की। पहले तो इंजीनियर और उनकी पत्नी EOU की टीम को घंटों तक रोकने की कोशिश की। टीम ने रात भर विनोद राय के घर के बाहर इंतजार किया। इसके बाद सुबह करीब 5:20 बजे टीम जबरन घर में घुसी।

गिरफ्तारी के डर से जला दिए लाखों रुपये

जानकारी के अनुसार रेड की भनक लगते ही इंजीनियर विनोद राय और उनकी पत्नी ने लाखों रुपये जला दिए। जले नोटों की जांच के लिए FSL की टीम बुलाई गई। साथ ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जले नोटों के चलते घर के सारे नाले जाम हो गए थे।

दौरान किचन में लगे चिमनी से लाखों रुपए के नोटों के बंडल जब्त किए गए हैं। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत सुपरीटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित आवास पर छापा मारा, जहां उन्हें लगभग 40 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये के जले हुए नोट, 10 लाख रुपये के गहने और 6 लाख रुपये की घड़ियां मिलीं। छापेमारी में करोड़ों रुपये की जमीन के दस्तावेज और 12 से अधिक बैंक खातों का भी पता चला है।

Advertisement

लाखों का कैश और गहने बरामद 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक EOU की टीम ने इंजीनियर विनोद राय के घर से लाखों का कैश बरामद किया है। इसके अलावा करीब 20 लाख रुपये के जले हुए नोट भी मिले। साथ ही 10 लाख रुपये के गहने, 6 लाख रुपये की घड़ियां, करोड़ों रुपये की जमीन के कागज और 12 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स का भी टीम को पता चला है।

EOU ने इंजीनियर विनोद राय को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी पत्नी पर भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि विनोद राय फिलहाल सीतामढ़ी डिवीजन में सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वे मधुबनी डिवीजन का भी प्रभार संभाल रहे हैं। लंबे समय से उनके खिलाफ अवैध कमाई और बेनामी संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिल रही थीं।

Advertisement

यह भी पढे़ं: बुरे फंसे तेजस्वी यादव... FIR दर्ज, PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 08:33 IST