अपडेटेड 15 February 2025 at 11:03 IST
BREAKING: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।
- भारत
- 3 min read

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बोलेरो सवार सभी लोग महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जा रहे थे।
प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बस और बोलरे की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरे सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। वहीं, हादसे में बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे और वे मध्य प्रदेश के राजगढ़ जा रहे थे।
बस-बोलेरो की टक्कर में 10 की मौत
DCP यमुनानगर, विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।
CM योगी ने घटना पर जताया दुख
सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और हादसे पर दुख जताया है। CMO ने अपने X पोस्ट में लिखा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
Advertisement
आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान
हादसा इतनी भीषण था कि बोलेरे का परखच्चे उड़ गए। अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चार मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड और छह की पहचान उनके परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), भागीरथी जायसवाल (43), संतोष सोनी (55), सौरभ सोनी (उप्र अज्ञात), अजय बंजारे (उम्र अज्ञात), गंगा दास वर्मा (उम्र अज्ञात), शिवा राजपूत (करीब 60 वर्ष), दीपक वर्मा (उम्र अज्ञात) और राजू साहू (उम्र अज्ञात) शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 08:59 IST