अपडेटेड 15 February 2025 at 11:59 IST
MP: सिंगरौली हादसे का दिल दहला लेने वाला Video आया सामने,दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ियों में लगा दी आग
सिंगरौली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।
- भारत
- 2 min read
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साई भीड़ ने शुक्रवार देर रात में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। दरअसल, सिंगरौली में एक हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी।
सिंगरौली के कोल माइंस से पावर प्लांट के लिए कोयले ले जा रही हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना अमीलिया घाटी के समीप शुक्रवार शाम को हुई थी। दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और कई बसों और ट्रकों में आग लगा दी। मृतकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है। दोनों युवक स्थानीय निवासी थे।
हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो
यह हादसा शुक्रवार को अमिलिया के जंगल में हुआ। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। ट्रक क्रैश डैशबोर्ड के कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइवा ट्रक ड्राइवर सड़क पर सीधे जा रहा था, वहीं सड़क किनारे दो ट्रक पहले से खड़ी थी। इन दोनों ट्रकों की वजह से ना तो बाइक सवार को सामने से आ रही हाइवा दिखी और ना ही हाइवा ट्रक ड्राइवर को बाइक सवार। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगा दी आग
ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के कई वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि लोगों ने 6 ट्रक और 3 बसों को आग के हवाले कर दिया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 10:15 IST