अपडेटेड 8 January 2025 at 13:17 IST

महाकुंभ हमारी आध्यात्मिक विरासत और ऋषि परंपरा है, 144 साल बाद अद्भुत संयोग में हो रहा आयोजन-CM योगी

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा,भारत की सनातन की जो हमारा परंपरा है, ये दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है।

Follow : Google News Icon  
Republic Bharat's Mahakumbh Mahasammelan 2025 LIVE: CM Yogi, Top Leaders and Seers to Grace Mega Event
Republic Bharat's Mahakumbh Mahasammelan 2025 CM Yogi | Image: Republic

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का शानदार आगाज राजधानी लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी शानदारी प्रस्तुति दी। इसके बाद 'महाकुंभ महासम्मेलन' के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ और रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रिपब्लिक के मंच पर सीएम योगी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर बड़ी बात कही।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा, भारत की सनातन की जो हमारा परंपरा है, ये दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है। कुंभ और महाकुंभ का आयोजन भी इसी प्राचीन समागम का महापर्व है और इसकी तुलना किसी धर्म या मजहब से नहीं की जा सकती है।  

 144 साल बाद अद्भुत संयोग में हो रहा है महाकुंभ-CM योगी

रिपब्लिक के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत का ऋषियों ने सदैव ज्ञान का नेतृत्व किया। महाकुंभ भी हमारी आध्यात्मिक विरासत और ऋषि परंपरा है। वैसे तो महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल पर होता है मगर इस साल 144 साल बाद अद्भुत संयोग में इसका आयोजन होने जा रहा है। इस महाकुंभ के आयोजन के समय ग्रहों की जो दशा और दिशा है वो 144 साल बाद होने जा रहा है। 

संभल विवाद पर क्या बोले योगी?

रिपब्लिक भारत के महाकुंभ महासम्मेलन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल विवाद पर बातचीत करते हुए कहा कि किसी के धार्मिक स्थल को तोड़ा जाए तो इसकी निंदा की जानी चाहिए। संभल का इस्लामीकरण किया गया है। वहां कैसे कूपों को पाट दिया गया। वहां दंगे होते थे। किसी सरकार ने तब कुछ नहीं बोला जब 209 हिंदुओं की हत्या की गई। बाद में 184 हिंदुओं की हत्या एक साथ की गई। एक भी दरिंदे को पकड़ा नहीं गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अगर सुबह का भूला शाम...' यूपी में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को लेकर CM योगी ने बोल दी बड़ी बात

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 January 2025 at 10:41 IST