अपडेटेड 8 January 2025 at 11:28 IST

'अगर सुबह का भूला शाम...' यूपी में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को लेकर CM योगी ने बोल दी बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अगर कोई अंतर्मन से वापस आना चाहे तो स्वागत है। सुबह का भूला अगर शाम को वापस आए तो उसका स्वागत करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
yogi adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: Republic Video Grab

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के आगाज से पहले रिपब्लिक भारत ने लखनऊ में 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन किया। इस मेगा इवेंट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे और महाकुंभ से लेकर सनातन धर्म, संभल दंगा और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर बातचीत की। सीएम योगी ने कहा कि सनातन हमेशा शिखर पर रहा है और मैंने ऐसे ही नहीं बोला था कि कटेंगे तो बटेंगे। जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने पूछा कि यूपी में पिछले कुछ दिनों से 'घर वापसी' के कई मामले आए हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात बोल दी ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अगर कोई अंतर्मन से वापस आना चाहे तो स्वागत है। सुबह का भूला अगर शाम को वापस आए तो उसका स्वागत करना चाहिए। 'महाकुंभ महासम्मेलन' कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसी कालखंड में किसी वजह से धर्म परिवर्तन किया गया था। उनकी वापसी का स्वागत होना चाहिए, मैं इसका पक्षधर हूं।''

संभल विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?

रिपब्लिक भारत के महाकुंभ महासम्मेलन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल विवाद पर बातचीत करते हुए कहा कि किसी के धार्मिक स्थल को तोड़ा जाए तो इसकी निंदा की जानी चाहिए। संभल का इस्लामीकरण किया गया है। वहां कैसे कूपों को पाट दिया गया। वहां दंगे होते थे। किसी सरकार ने तब कुछ नहीं बोला जब 209 हिंदुओं की हत्या की गई। बाद में 184 हिंदुओं की हत्या एक साथ की गई। एक भी दरिंदे को पकड़ा नहीं गया।

वक्फ बोर्ड पर सीएम योगी का बड़ा बयान 

सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर हमला करते हुए कहा कि जो अपने को एक्सिडेंटल कहते हैं वो भारत को नहीं समझ पाऐगें। जो 'डिस्वकरी ऑफ इंडिया' से भारत को जानेंगे तो वो भारत को नहीं समझ पाएंगे। जनता जागरूक हो चुकी है। अब हमलोग ज्यादा इन्हें एक्सपोज करेंगे तो ये कहां मुंह दिखाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि मुझे तो कभी-कभी आश्चर्य होता है कि ये वक्फ बोर्ड है या माफियाओं का बोर्ड है। याद रखना, एक-एक इंच लैंड लेंगे। वक्फ बोर्ड के नाम पर भू माफिया का बोर्ड है। सीएम योगी ने कहा कि हमारा सनातन धर्म आकाश से ऊंचा है। इसकी गहराई समुद्र से भी गहरी है। इसकी तुलना किसी मत और मजहब से नहीं हो सकती।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सनातन हमेशा शिखर पर रहा, ऐसे ही थोड़े कहा था...'बटेंगे तो कटेंगे', रिपब्लिक के मंच से CM योगी ने फिर क्यों दोहराया?

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 January 2025 at 11:28 IST