अपडेटेड 4 February 2025 at 10:40 IST
राममंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि हुई: सरकार
Ram temple: सरकार ने कहा है कि राममंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि हुई।
- भारत
- 1 min read

Ram temple: सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में ‘काफी वृद्धि’ हुई है और जिले में आगंतुकों की कुल संख्या 2020 के 60 लाख से बढ़कर 2024 में 16 करोड़ से अधिक हो गई है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि हुई है। अयोध्या के पर्यटन आंकड़ों के अनुसार, जिले में आगंतुकों की कुल संख्या 2020 के 60,22,618 से बढ़कर 2024 में 16,44,19,522 हो गई है।’’
उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार ने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार के लिए कोई कदम उठाया है।
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले साल 22 जनवरी को हुआ था, जब मंदिर का आंशिक निर्माण किया गया था । फिलहाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तहत पूरे ढांचे को पूरा करने के लिए काम चल रहा है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 10:40 IST