Published 16:00 IST, September 11th 2024
लंबी दाढ़ी, भगवा चोली, योगी का भेष…मंदिर का पुजारी बना था सनव्वर हुसैन,पुलिस ने पकड़ा तो खुले कई राज
बिजनौर में एक मुस्लिम युवक गांव के लोगों को झांसा देकर मंदिर का पुजारी बन गया। अपना धर्म छिपाकर वो पिछले 6 महीने से पूजा कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक मुस्लिम युवक की बड़ी करतूत पकड़ी गई है। शेरकोट के तिपरतोज गांव में एक मुस्लिम युवक गांव के लोगों को झांसा देकर मंदिर का पुजारी बन गया। अपना धर्म छिपाकर वो पिछले 6 महीने से पूजा कर रहा था। मगर गांव के लोगों को शक हुआ तो इसकी शिकायत पुलिस की जिसकी बाद पूरा मामला सामने आया।
पूरा मामला बिजनौर शेरकोट के गांव तिपरजोत का है। गांव के मंदिर का पुजारी नाम और धर्म छिपाकर 6 महीने से पूजा कर रहा था। सनव्वर हुसैन नाम का युवक पुजारी शिवमनाथ बनकर गांव के मंदिर में पूजा पाठ का काम करा रहा था। गांववालों को शक हुआ तो उन्होंन पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने युवक का ID देखा तो मामले का खुलासा हुआ।
आधार कार्ड की जांच से खुली पोल
पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने 6 साल पहले ही धर्म परिवर्तन किया था। इसके बाद मंदिरों में रहकर पूजा-पाठ कराने लगा। गांववालों को जब शक हुआ तो उसकी ID मांगी। मगर उसने ID देने से मना कर दिया। इसकी बाद गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को पुजारी के पास से आधार कार्ड बरामद होने से मामले का खुलासा हुआ। शख्स का नाम सनव्वर हुसैन है। उसने धर्म परिवर्तन करने का बाद अपना नाम शिवमनाथ रख लिया और मंदिर में पूजा-पाठ कराने लगा।
2018 में सनव्वर ने किया था धर्म परिवर्तन
सनव्वर हुसैन के पास से कई मजारों पर अरदास और मंदिरों में काम करने के फोटो भी मिले हैं। तिपरतोज गांव के शिव मंदिर में वो पुजारी बनकर पिछले 5 महीने से अपनी सेवा दे रहा था। मगर गांव मे शांति का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस ने मंदिर के पुजारी को हटा दिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो जिला रामपुर के थाना स्वार के गां मसवासी कर रहने वाला है। उसका नाम सन्नवर हुसैन, पुत्र अफसर अली है। 2018 में सनव्वर ने धर्म परिवर्तन कर शिवमनाथ नाम रखा था।
Updated 16:01 IST, September 11th 2024