sb.scorecardresearch

Published 15:43 IST, September 11th 2024

घर के बाहर युवक, गली में रोकी कार; घसीटकर बैठाया... फिल्मी स्टाइल में अपहरण से भोपाल में दहशत, VIDEO

Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में बदमाश फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण कर फरार हो गए। सामने आए CCTV में बस लोग खड़े देखते रहे, किसी ने पीड़ित की मदद नहीं की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसकी बानगी का एक वीडियो सामने आया है। यहां फिल्मी स्टाइल में एक युवक का बीच सड़क से अपहरण हो गया और आसपास खड़े लोग बस देखते रहे। जब बदमाशों ने राजेश मीणा नाम के युवक का अपहरण किया, उस वक्त मौके पर कई लोग मौजूद थे। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक भी शख्स ने बदमाशों का विरोध नहीं किया।

सरेआम अपहरण का ये मामला भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के बृज कॉलोनी का है। आरोप है कि बदमाश अंशु गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। युवक को उठाने के लिए बदमाश कार से आए थे। फिल्मी स्टाइल में एंट्री लेते हुए बदमाश जबरदस्ती करते हुए राजेश मीणा को कार में बैठाने की कोशिश करने लगे, जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू करदी।

बुलंद थे बदमाशों के हौसले

बदमाशों के हौसले कितने बुलंद थे, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अपहरण की इस घटना को सबसे सामने अंजाम दिया गया। ये घटना रात करीब 8 बजे की है। ये वो वक्त है जब कॉलोनी के कई लोग अपने घर के बार आपस में बातें कर रहे थे। इसी दौरान बदमाश आए और राजेश मीणा को उठाकर ले गए। इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लग रहा है। 

किसी ने नहीं किया विरोध

राजेश मीणा को घर के बाहर से उठाने का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में युवक को घर से उठाते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिखा जा सकता है कि एक युवक घर के बाहर बैठा है। उसके पास भी कुथ लोग खड़े हैं। इसी बीच एक कार से कुछ लोग आते हैं और अपने घर के बाहर बैठे युवक को मारपीट करते हुए घसीटकर कार में ले जाते हैं। आसपास खड़े लोग ये होता देखते रहे, लेकिन किसी ने भी विरोध नहीं किया। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार! जीत से पहले ही हुड्डा ने ठोकी दावेदारी, शैलजा का क्या होगा?

Updated 15:50 IST, September 11th 2024