अपडेटेड 30 July 2024 at 16:36 IST

3 मौतों के बाद चेता प्रशासन,कोचिंग के गोरख धंधे पर दिल्ली से लखनऊ तक चाबुक, Unacademy का बेसमेंट सील

Lucknow: राव IAS अकादमी हादसे के बाद दिल्ली से लखनऊ तक कार्रवाई की जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Tragedy Updates
Delhi Tragedy Updates | Image: PTI

Lucknow: राव IAS अकादमी हादसे के बाद दिल्ली से लखनऊ तक कार्रवाई की जा रही है। अब लखनऊ स्थित Unacademy के बेसमेंट को भी सील कर दिया गया है।

आपको बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बेसमेंट में मौजूद अनअकैडमी के एक ऑफिस को LDA के अधिकारियों ने सील किया है। बताया जा रहा है कि ऑफिस रूम के अंदर जाकर सवाल-जवाब भी किया गया।

कर्मचारियों का कहना है कि यह केवल कम्युनिकेशन का ऑफिस है, पर LDA के अधिकारी बता रहे हैं कि कंस्ट्रक्शन की परमिशन नहीं है, जिसके बाद सभी को बाहर निकालकर और लाइट बुझाकर LDA के अधिकारी ने नोटिस चिपकाया है और एंट्री गेट पर सील लगाकर उसे सील कर दिया गया है।

दृष्टि IAS कोचिंग पर कार्रवाई

इससे पहले प्रशासन ने दृष्टि IAS कोचिंग (Drishti IAS) की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील कर दी। दूसरी तरफ, दिल्ली के करप्ट, और दीमक लग चुके इस सिस्टम की कार्रवाई को लेकर छात्र सवाल उठा रहे हैं। ठोस एक्शन लेने की बजाय दिखावे की कार्रवाई पर गुस्सा जता रहे हैं। मीडिया ने सवाल पूछने शुरू किए और छात्र सड़कों पर उतरे तो MCD जागा। उम्मीद जागी कि अब एक्शन होगा, लेकिन एक्शन हुआ तो दिखावे के लिए। राव IAS स्टडी सर्किल के बाहर बनी नालियों पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर इस तरह चलाया गया कि कोचिंग सेंटर की एक इंच दीवार भी को भी नुकसान ना पहुंचे। हां, कोचिंग सेंटर के बाहर सिर्फ नाली में तोड़फोड़ करके मैसेज देने के लिए कोशिश जरूर की गई।

Advertisement

BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान

IAS कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कई ऐसे पीजी और कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जो बेसमेंट में चलते हैं। इन सभी इंस्टीट्यूट का ऑडिट होना चाहिए। साथ ही अवैध बने पीजी, कोचिंग इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी को तत्काल बंद करना चाहिए। 

ये भी पढ़ेंः डबल मेडल जीतने पर मनु भाकर को बधाइयों का तांता, CM योगी बोले- 'जीत का क्रम जारी रहे...'

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 15:46 IST