अपडेटेड 11 February 2025 at 10:34 IST

UP News: नाबालिग के अपहरण की कोशिश, विरोध करने पर हुआ हमला; एक की मौत, 2 घायल

Rampur: नाबालिग के अपहरण के प्रयास का विरोध करने पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में दो घायल भी हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Kidnapping-murder of 12-year-old in Kalyan: rape, POCSO charges added to FIR
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative image

Rampur: रामपुर में एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय लड़की के परिवार के सदस्यों पर उस समय हमला कर दिया जब उन्होंने उसके और उसके साथियों द्वारा लड़की का अपहरण करने के प्रयास का विरोध किया। इस हमले में लड़की के चाचा की मौत हो गई तथा उसके पिता एवं चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को हुई।

रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक नाबालिग के घर गए और वे उसे जबरन ले जा रहे हैं, जिसके कारण लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ उनकी झड़प हो गई।

लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के 52 वर्षीय चाचा की आरोपियों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पिता और चचेरे भाई घायल हो गए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मुख्य आरोपी जोग सिंह (25) को हिरासत में लिया है, जिसने लड़की का ‘‘प्रेमी’’ होने का दावा किया है।

एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिला, FIR दर्ज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 10:34 IST