अपडेटेड 11 February 2025 at 10:17 IST

अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिला, FIR दर्ज

Ahmedabad: अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Follow : Google News Icon  
Prayagraj Airport Gets Major Expansion, 132 Flights Operating During Mahakumbh
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: representative

Ahmedabad: सऊदी अरब के जेद्दा से यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे एक विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राथमिकी के अनुसार, किसी व्यक्ति ने ‘टिशू पेपर’ पर ‘बम है’ लिखकर, उसे ‘इंडिगो’ के उस विमान में सीट के नीचे छोड़ दिया था, जो सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर 174 यात्रियों के साथ यहां पहुंचा था।

जोन-4 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कानन देसाई ने बताया, ‘‘विमान की गहन जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यात्रियों के बयान दर्ज करने और फोरेंसिक नमूने एकत्र करने के बाद हवाई अड्डा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि एक सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के ‘फिंगरप्रिंट’ और लिखावट का मिलान करने के लिए ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, विमान को यहां से लखनऊ जाना था, लेकिन बम की धमकी के कारण इसमें देरी हो गई और आखिर में इसका समय पुनर्निर्धारित किया गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने बीएनपी को दिसंबर तक चुनाव कराने का दिया आश्वासन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 10:17 IST