अपडेटेड 13 January 2024 at 22:30 IST
Ram Mandir: दोबारा निमंत्रण के बाद भी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे अखिलेश यादव
Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव ने फिर अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है। पत्र को एक्स पर पोस्ट करके शामिल होने से इनकार कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव ने फिर अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने चंपत राय को पत्र लिखा है और उसकी एक प्रति एक्स पर शेयर की है। आपको बता दें कि अखिलेश को इससे पहले भी न्योता भेजा गया था।
स्टोरी की खास बातें
- अखिलेश ने पत्र लिखकर किया प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार
- अखिलेश यादव को दोबारा भेजा गया था प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
- जानिए अखिलेश यादव ने पत्र में क्या-क्या लिखा है
अखिलेश यादव को दोबारा भेजा गया था प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
अखिलेश यादव ने पत्र में लिखा- 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारोह के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएं। हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे। आज प्राप्त निमंत्रण के लिए पुनः धन्यवाद।'
कांग्रेस ने भी अपने एक्स पोस्ट से दी थी जानकारी
कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा था- ‘पिछले महीने, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला। भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है, लेकिन भाजपा और RSS ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है। स्पष्ट है कि एक अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए ही किया जा रहा है। 2019 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी एवं अधीर रंजन चौधरी भाजपा और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।’
सचिन तेंदुलकर को भी मिला न्योता
क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिल गया है। इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, रतन टाटा जैसे देशभर के कई हाई प्रोफाइल नामों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। स्टार भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को भी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 January 2024 at 22:19 IST