अपडेटेड 15 June 2025 at 16:57 IST

दो लड़कों के साथ गाजीपुर में थी सोनम रघुवंशी, जाना चाहती थी गोरखपुर, राजा रघुवंशी हत्याकांड में नई चश्मदीद उजाला यादव का दावा

इंदौरा के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नई चश्मदीद उजाला यादव सामने आई है। उसने दावा किया है कि 8 जून की रात सोनम रघुवंशी से वाराणसी में मिली थी।

Follow : Google News Icon  

Raja Raghuvanshi murder case Eyewitness : इंदौरा के राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी और चार आरोपी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस हर दिन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवती ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर सोनम रघुवंशी से मिलने का दावा किया है।

गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के होलीपुर गांव की रहने वाली उजाला यादव ने बताया कि वो 8 जून की रात सोनम रघुवंशी से वाराणसी में मिली थी और दोनों ने एक ही बस में रोडवेज प्लेटफॉर्म नंबर-7 से गाजीपुर के सैदपुर तक यात्रा की थी। सोनम रघुवंशी ने उजाला से गोरखपुर जाने वाले ट्रेन के बारे में पूछा था, सोनम गोरखपुर जाना चाहती थी।

किसी को फोन करना चाहती थी सोनम

उजाला ने दावा किया कि सोनम बस में लोगों से फोन मांग रही थी, वो किसी को फोन करना चाहती थी। सोनम ने उजाला से पूछा कि बस कितने समय में गोरखपुर पहुंचेगी। उजाला यादव को दूसरे दिन मीडिया में खबर देखने के बाद पता चला कि वह महिला सोनम रघुवंशी थी। इसके बाद उजाला ने राजा रघुवंशी के वायरल शादी कार्ड से उनके भाई सचिन रघुवंशी का नंबर लिया और उन्हें फोन कर पूरी जानकारी दी। उजाला यादव ने नंदगंज पुलिस को भी फोन कर जानकारी दी थी।

सोनम के साथ थे दो लड़के

राजा अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए मेघालय गए थे। सोमन पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या को अंजाम देने का आरोप है। इस मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने भी उजाला यादव से संपर्क किया है। उजाला ने दावा किया है कि उन्होंने सोनम रघुवंशी को दो लड़कों के साथ देखा है। सोनम के साथ वो दो लड़के कौन थे, ये जांच का विषय है।

Advertisement

शादी, हनीमून और हत्या

राजा और सोनम की शादी 11 मई, 2025 को हुई थी। शादी के बाद, 23 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। 2 जून, 2025 को राजा का शव शिलांग के पास एक गहरी खाई में सड़ी-गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी हत्या धारधार हथियार से काटकर की गई थी। अभी तक की जांच में खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी। हत्या को अंजाम देने में तीन अन्य लोग- विक्की ठाकुर, आकाश, और आनंद भी शामिल थे।

ये भी पढे़ं: Israel-Iran : ईरान ने इजरायल के बट याम में रिहायशी इमारत को बनाया निशाना, कम से कम 6 की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 16:57 IST