अपडेटेड 19 September 2025 at 13:24 IST

अवैध संबंध, हथियारों का जखीरा और फिर गोली चलेगी वाला ऑडियो...राजा भैया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, पेश किया सबूत; दिखा दिया वो फोटो

यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह सुर्खियों में हैं। कारण उनका उनकी पत्‍नी भानवी सिंह से बढ़ता विवाद है।

Follow : Google News Icon  
raghuraj pratap singh raja bhaiya wife bhanvi singh serious allegations
अवैध संबंध, हथियारों का जखिरा और फिर गोली चलेगी वाला ऑडियो...राजा भैया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, पेश किया सबूत; दिखा दिया वो फोटो | Image: X

Raja Bhaiya: यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह सुर्खियों में हैं। कारण उनका उनकी पत्‍नी भानवी सिंह से बढ़ता विवाद है। गुरुवार को भानवी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ तस्‍वीरें और एक ऑडियो क्‍लिप शेयर कर सियासी म‍हकमे में हलचल मचा दी है। भानवी सिंह ने आरोप लगाते हुए ने लिखा- सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा। यही वह आखिरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं।

भानवी सिंह ने अपने पोस्‍ट में लिखा- मैं इस व्यक्ति की नीचता का कोई जवाब नहीं देना चाहती थी। लेकिन बार बार मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है। मैं केवल जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच चाहती हूं। सबूत मैंने दिए हैं जो अपने आप प्रमाण देते हैं।

पीएम मोदी-सीएम योगी से की अपील

भानवी सिंह ने पोस्‍ट में लिखा- नई अपराध न्याय संहिता में वैज्ञानिक तरीकों से जांच की व्यवस्था आदरणीय मोदी जी और अमित शाह जी ने कर दी है। फोरेंसिक जांच करा लीजिए। पंद्रह दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। बस योगी जी और उनकी पुलिस को निष्पक्षता से जांच कराना है। सच शीशे की तरह साफ़ तरीके से सामने आ जाएगा। यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं हो तो सीबीआई जांच करा लें। हिम्मत हो तो स्वयं खुद अक्षय प्रताप यह मांग करें कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। जिससे यह साबित हो जाये कि सच क्या है?

Advertisement

भानवी सिंह ने आगे कहा, 'जिसे यह पागलपन कह रहे हैं वह अधिकारों के लिए , सत्य के लिए और न्याय के लिए बहुत जरूरी है। एक बात और संज्ञान में लाना चाहती हूं, मैं अपनी बेटियों के साथ दिल्ली के जिस घर में रहती हूं वहां की जानकारी अक्षय प्रताप जान बूझकर मीडिया बाइट में दे रहे हैं। हो सकता है वो अपने अपराधी गुर्गों को यहां भेजकर कोई आपराधिक घटना कराना चाहते हों। इसलिए मेरी और मेरे साथ रह रहे बच्चों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये।


अब इन्होंने जब मुझे मजबूर ही किया है तो कुछ और सबूत यहां प्रस्तुत कर रही हूं जो सार्वजनिक तौर पर इनके चरित्र, आपराधिक प्रवृत्ति और कानून का कोई डर नहीं होने का प्रमाण अपने आप देंगे। अब न्याय के लिए जांच एजेंसियों को काम करना है। मैंने हमेशा भगवान राम और सनातन धर्म की सीख के अनुसार सहनशीलता दिखाई। पर अब यह चुप्पी अपराधियों को ताकत दे रही थी। इसलिए मैं आज सार्वजनिक रूप से बता रही हूं। यह वही सच है जिसे छुपाने के लिए मुझे अपमानित किया गया, मारा-पीटा गया, यहां तक कि घर से गलत तरीके से बाहर किया गया।

Advertisement

राजा भैया के भाई अक्षय पर लगाया आरोप 

भानवी सिंह ने आगे लिखा- जांच होगी तो अक्षय प्रताप भी हर सच अपने आप सामने आएगा क्योंकि वह सारी गतिविधियों की प्रमुख किरदार हैं। उन्‍होंने एक महिला का जिक्र कर अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी जी से विनती करती हूं कि पूरे मामले की निष्पक्ष व वैज्ञानिक जांच CBI/फॉरेंसिक से कराई जाये। इसके अलावा मेरी और मेरे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह कोई “पागलपन” नहीं, बल्कि सत्य और न्याय के लिए संघर्ष है। अब समय है कि सच सामने आए और जो लोग राम, सनातन धर्म और चरित्र की बातें करते हैं, उनका असली चेहरा उजागर हो।

इसे भी पढ़ें- नशे में पुलिसकर्मी, PCR में शराब की बोतलें और एक महिला...दिल्‍ली पुलिस की 'खूनी वैन' ने चाय वाले को रौंद डाला, पिस्‍टल तान कर दी धमकी?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 13:22 IST