अपडेटेड 18 September 2025 at 12:44 IST

नशे में पुलिसकर्मी, PCR में शराब की बोतलें और एक महिला...दिल्‍ली पुलिस की 'खूनी वैन' ने चाय वाले को रौंद डाला, पिस्‍टल तान कर दी धमकी?

दिल्‍ली में पुलिस की PCR बैन ने सड़क को लाल कर दिया। गुरुवार की सुबह मंदिर मार्ग इलाके में अनियंत्रित PCR (पेट्रोलिंग वैन) सड़क किनारे चाय की दुकान में घुस गई और चायवाले को रौंद दिया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police PCR van hits man to die on thana mandir marg policemen drunk suspected woman big revile
नशे में पुलिसकर्मी, PCR में शराब की बोतलें और एक महिला...दिल्‍ली पुलिस की 'खूनी वैन' ने चाय वाले को रौंद डाला, पिस्‍टल तान कर दी धमकी? | Image: Republic

दिल्‍ली में पुलिस की PCR बैन ने सड़क को लाल कर दिया। गुरुवार की सुबह मंदिर मार्ग इलाके में अनियंत्रित PCR (पेट्रोलिंग वैन) सड़क किनारे चाय की दुकान में घुस गई और चायवाले को रौंद दिया। मृतक की पहचान घनश्याम तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दब गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गई। लेकिन अब इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक के परिजन और घटनास्‍थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि पीसीआर में सवार पुलिसकर्मी नशे में धुत थे।

इतना ही नहीं, लोगों का ये भी कहना है कि पीसीआर वैन में शराब की बोतलें थीं और एक महिला भी सवार थी। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद जब मौके पर भीड़ एकत्र हुई तो पीसीआर में सवार पुलिसकर्मी ने पिस्‍टल तानकर लोगों की धमकी दी। फिलहाल वैन में सवार दोनों पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों का मेडिकल चेक कराया जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

ये हादसा थाना मंदिर मार्ग इलाके में हुआ है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस के पीसीआर वैन के चालक ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और पीड़ित को कुचल दिया। इसके बाद पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।

Advertisement

नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हुकमा राम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- जिस पिस्‍टल से हुई थी अतीक अहमद-बाबा सिद्दीकी की हत्या उसी से हुई दिशा पाटनी के घर फायरिंग, पाकिस्‍तानी कनेक्शन समझिए

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 12:44 IST