अपडेटेड 25 February 2024 at 17:32 IST

'अमेठी जैसा परिवर्तन रायबरेली में... यहां भी कमल खिलेगा', स्मृति ने गिनवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

Rae Bareli AIIMS: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अब अमेठी की तरह ही रायबरेली में भी परिवर्तन होगा, यहां भी कमल खिलेगा।

Follow : Google News Icon  
Smriti Irani, actress-politician
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी | Image: Smriti Irani/Instagram

Rae Bareli AIIMS : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस बार रायबरेली में भी कमल खिलेगा। BJP नेता ने जनता को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्र के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा है। अब अमेठी की तरह ही रायबरेली में भी परिवर्तन होगा, यहां भी कमल खिलेगा।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली एम्स (Raebareli AIIMS) के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रायबरेली एम्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और एसपी सिंह बघेल कार्यक्रम में शामिल हुए। स्मृति ईरानी ने कहा कि इस एम्स को 8 साल की यात्रा करनी पड़ी। स्मृति ईरानी ने एम्स लैब टेस्टिंग के आंकड़े का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 10 सालों में 714 मेडिकल कॉलेज पीएम मोदी के नेतृत्व में बनाए गए हैं।

कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना

स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एम्स का सपना पूरा हुआ। एक नामदार ने जनता का वोट लिया और जनता की सेवा नहीं की। मैं उस लोकसभा क्षेत्र से हूं जहां एक नामदार ने जनता का वोट तो लिया पर नामदारों ने काम नहीं किया। नामदारों ने जनता के नाम जमीन ली और साइकिल फैक्ट्री न बनाकर उसपर घर बना लिया।

वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज पर काम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा है। जिस राज्य में 12 मेडिकल कॉलेज थे, वहां हमारी सरकार ने 45 मेडिकल कॉलेज बनाया है और 15 पर निर्माण कार्य जारी है। हमारी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज बना रही है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस विधायक पर रेप का आरोप, पीड़ित बोली- 'मेरी कीमत लगाने की कोशिश मत करना'

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 17:32 IST