अपडेटेड 31 August 2025 at 13:54 IST
Radha Ashtami: मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी की धूम, लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे... हेलिकॉप्टर से की गुई पुष्प वर्षा
मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी की धूम, लाखों भक्त पहुंचे, राधारानी के जन्म पर अभिषेक और आरती हुई। साथ ही हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
- भारत
- 2 min read

Barsana Radha Rani Temple: मथुरा के बरसाना में आज राधा अष्टमी की धूम है। पूरा बरसाना 'लाडलीजी' के रंग में डूबा हुआ है। यहां की गलियों में राधे-राधे की गूंज है। भक्त सखी और श्रीकृष्ण के रूप में मंदिर पहुंच रहे हैं। राधारानी के जन्म के बाद दर्शन के लिए लाखों भक्त बरसाना पहुंचे हैं। बरसाना में हेलिकॉप्ट से श्री राधा रानी के मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई।
राधारानी के जन्म के समय मौसम बदल गया
राधारानी के जन्म के समय अचानक मौसम बदल गया। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई। कमल पुष्प से वृषभानु दुलारी राधारानी प्रकट हुईं। घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। लाखों श्रद्धालु राधे-राधे के जयकारे लगाते रहे।
बरसाना मंदिर में अभिषेक और आरती
बरसाना के श्रीजी महल में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे राधारानी का अभिषेक हुआ। यहां मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लाडली जी का अभिषेक किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर राधा प्यारी ने जन्म लियो है से गूंज उठा।
देश-विदेश से भक्त पहुंचे
महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखंड और यूपी समेत देश-विदेश के भक्तों का हुजूम राधारानी के दर्शन के लिए उमड़ा है। ज्यादातर भक्तों के हाथों में उनके लड्डू गोपाल हैं, ताकि जन्म के बाद श्रीजी अपने ठाकुरजी को देख सकें। वहीं, ठाकुरजी भी एक नजर श्रीजी को निहार लें।
Advertisement
भक्तों की दर्शन इच्छा पूरी करने के लिए श्रीजी मंदिर में राधारानी 15 घंटे दर्शन दे रही हैं। भक्तों की दर्शन इच्छा पूरी करने के लिए श्रीजी मंदिर में राधारानी 15 घंटे दर्शन दे रही हैं। सामान्य दिनों में यह दर्शन 11 घंटे तक होते हैं। 31 अगस्त की सुबह 4 बजे से अभिषेक के दौरान भी श्रद्धालुओं को 1 घंटे तक राधा रानी के दर्शन होते रहे।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 13:54 IST