अपडेटेड 26 September 2025 at 19:18 IST
सड़क पर पोस्टर और सिर तन से जुदा के नारे...पुलिस ने रोका तो मुस्लिम महिलाएं छीनने लगीं लाठियां, उन्नाव में भारी बवाल
उन्नाव में रविवार देर रात "I Love Mohammad" जुलूस ने बवाल का रूप ले लिया। दुर्गा मंदिर के पास जुलूस निकालने की कोशिश और आपत्तिजनक नारेबाजी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
- भारत
- 2 min read

उन्नाव में रविवार देर रात एक विवादित पोस्टर को लेकर जुलूस ने बवाल का रूप ले लिया। दुर्गा मंदिर के पास जुलूस निकालने की कोशिश और आपत्तिजनक नारेबाजी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि 4 सितंबर को कानपुर के सैयद नगर क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (बरावफात) के दौरान मुस्लिम समुदाय ने "I Love Mohammad" लिखे लाइट बोर्ड लगाए थे। यह हिंदू जुलूसों के पारंपरिक मार्ग पर होने की वजह से हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और बोर्ड तोड़े। पुलिस ने इसे communal harmony बिगाड़ने की कोशिश मानते हुए 9 नामजद और 15 अज्ञात मुस्लिम युवकों पर एफआईआर दर्ज की। इसके खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और दरगाह आला हजरत समेत कई संगठनों ने इसे अन्याय बताते हुए समर्थन में बयान दिए और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया।
उन्नाव में झड़प और लाठीचार्ज
कानपुर की तर्ज पर रविवार को उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर में भी जुलूस निकाला गया। आरोप है कि यह जुलूस नवरात्र से एक दिन पहले और दुर्गा मंदिर के रास्ते से निकाला गया, जिससे माहौल बिगड़ गया। जुलूस के दौरान "सर तन से जुदा" जैसे नारे लगाए गए।
पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की और जुलूस को गली की तरफ मोड़ा, लेकिन वहां भी नारेबाजी जारी रही। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस से झड़प की और लाठियां छीनने का प्रयास किया। स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने पर पुलिस बल को और बढ़ा दिया गया।
Advertisement
पुलिस का बयान
एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने कहा कि शहर में धारा 144 पहले से लागू है। जुलूस निकालने वालों ने न केवल धारा 144 का उल्लंघन किया, बल्कि पुलिस के काम में भी बाधा डाली। मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पहले से दर्ज मामलों की भी जांच की जा रही है।
Advertisement
माहौल काबू में, फोर्स तैनात
पथराव और हंगामे की घटनाओं के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने कहा है कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 10:32 IST