अपडेटेड 22 September 2025 at 08:43 IST

Youtuber Sourav Joshi: गोली मार देंगे...फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को जान से मरने की धमकी, भाऊ गैंग ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

देश के मशहूर यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी एक बार फिर धमकियों का शिकार बने हैं। उन्हें ईमेल के जरिए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और रकम न चुकाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Follow : Google News Icon  
famous Youtuber Sourav Joshi gets life threat
Youtuber Sourav Joshi: गोली मार देंगे...फेमस यूट्यूबर को जान से मरने की धमकी, भाऊ गैंग ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी | Image: Instagram

Youtuber Sourav Joshi: देश के मशहूर यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी एक बार फिर धमकियों का शिकार बने हैं। उन्हें ईमेल के जरिए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और रकम न चुकाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत सौरभ ने पुलिस को दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी की रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी के निवासी सौरभ जोशी ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को उनके आधिकारिक ईमेल पर एक संदिग्ध मेल आया। 

मेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात "भाऊ गैंग" से जुड़ा हुआ बताया और लिखा कि सौरभ को पांच करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम तुरंत अदा करनी होगी। धमकी में यह भी कहा गया कि रकम न देने पर उन्हें गोली मारी जाएगी। कोतवाली पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि टेक्निकल टीम ईमेल की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान उजागर की जाएगी। साथ ही पुलिस ने सौरभ को सुरक्षा का भरोसा भी दिया है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सौरभ को धमकी दी गई हो। नवंबर 2024 में बदायूं निवासी एक युवक ने उनके कॉलोनी में धमकी भरा पत्र डालकर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। हालांकि जांच के बाद आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया था और खुलासा हुआ था कि उसका गैंग से कोई संबंध नहीं था।

गौरतलब है कि सौरभ जोशी देश के जाने-माने व्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर करोड़ों दर्शक जुड़े हुए हैं। पारिवारिक और मनोरंजक वीडियो के कारण वे देशभर में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और सार्वजनिक पहचान के चलते वे कई बार असामाजिक तत्वों के निशाने पर भी आ चुके हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- बेटे को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, जल्दीबाजी में पति के ऊपर गिरी 128 किलो की पत्नी, नटवरलाल की मौत से सन्न परिवार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 September 2025 at 08:43 IST